Farmers Protest Latest News: शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर पैदल कूच करने वाले हैं. इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हम यहां शंभू बॉर्डर पर हैं. यहां बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात की गई है. जैसा कि हमने ऐलान किया था कि हमारा जत्था पैदल जो भी जरूरी वस्तुएं हैं, वो लेकर हरियाणा से होकर दिल्ली की ओर कूच करेगा, जो भी हमारी जरूरतें हैं, वो हमने हरियाणा की जनता के ऊपर छोड़ दी है, जनता हमारी खुले मन से सेवा करेगी ऐसी हमें आशा है.
किसान नेता ने आगे कहा कि पहले हरियाणा के मंत्री श्याम सिंह राणा और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू बयान दिए थे कि किसान पैदल अगर दिल्ली की ओर कूच करेंगे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, अब राणा बोल रहे हैं जिस स्टेट में आंदोलन होता है, वहां विकास नहीं होता, वे अपने बयान से मुकर रहे हैं. कहते हैं कि इनके (किसान) पास कोई मुद्दा नहीं है.
‘नुकसान के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार’
सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि अगर आंदोलन करने से देश का विकास रुकता है तो 2014 से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिए गए धरनों से क्या देश का विकास रोक दिया. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में बीजेपी ने करीब 20 बार प्रदर्शन किए तो क्या इससे चंडीगढ़ का विकास रूक गया. अगर हमारे पास कोई मुद्दा नहीं था तो चार दौर की बातचीत के लिए केंद्र के मंत्री क्यों आए. 10 महीनों से बैरिकेडिंग की वजह से हरियाणा-पंजाब की आर्थिकता, ट्रास्पोर्टर आम जनता का जितना नुकसान हुआ है, इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है, ये मान लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारा मोर्चा 294 दिन में और जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सातवें दिन में प्रवेश कर गया है. वहीं पंढेर ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कहा कि किसानों ने अब पैदल जाने का निर्णय किया है और हमें उम्मीद है कि हरियाणा की जनता हमारा समर्थन करेगी.