नई दिल्ली : निर्भया के दोषियों की फांसी का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। दोषियों की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है. सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति ने कहा कि याचिका में हमें कोई आधार नजर नहीं आता। दोषियों के वकील एपी सिंह ने पवन के नाबालिग होने की दलील रखी थी।
निर्भया के दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को आज सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी. इस मामले में इंसाफ मिलने में सात साल से ज्यादा का वक्त लग गया।
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि वे आज संतुष्ट महसूस कर रही हैं। आज अंततः उनकी बेटी को न्याय मिल गया। पूरा देश इस अपराध से शर्मिंदा था। आज देश को न्याय मिला।