महाराष्ट्र के सीएम पद से मंगलवार (26 नवंबर) को इस्तीफा देंगे. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. उनके इस्तीफे के बाद ही नई सरकार बनने की कवायद शुरू होगी. नियमों के तहत पहले उन्हें इस्तीफा देना होगा. इसके बाद ही कोई सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. नया सीएम कौन होगा इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है.
बीजेपी समर्थकों की पहली पसंद फडणवीस
बीजेपी के नेता चाहते हैं कि इस बार देवेंद्र फडणवीस को राज्य के सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाए. पार्टी नेताओं और समर्थकों की दलील है कि राज्य में सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी ही विजयी हुई है और ऐसे में सीएम की कुर्सी पर उनका हक बनता है.
शिवसेना चाहती है शिंदे सीएम बनें
दूसरी तरफ शिवसेना का कहना है कि बिहार जैसा फॉर्मूला महाराष्ट्र में लागू होना चाहिए. बिहार में जेडीयू की बीजेपी की कम सीटें हैं फिर भी यहां नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं.
अजित पवार का क्या कहना है?
वहीं, महायुति के सहयोगी अजित पवार ने कहा है कि अभी तक सीएम पद को लेकर किसी भी फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि तीनों दलों के नेता साथ बैठेंगे और फिर इस पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. अजित पवार भले ही बैठक के बाद फैसले की बात कर रहे हों लेकिन उनकी पार्टी के नेता बयान देने में पीछे नहीं हैं. एनसीपी के नेता छगन भुजबल ने कहा कि अगर बिहार वाले फॉर्मूले से एकनाथ शिंदे को सीएम बनना चाहिए तो अजित पवार क्यों नहीं हो सकते.
सूत्रों की मानें तो सोमवार की देर रात एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वो एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. बाद में तीनों नेताओं की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है. इसी मुलाकात में सीएम पद पर फाइनल फैसला होने की उम्मीद है.