पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में काफी पैसा खर्च किया. पंजाब ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा. उसने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं.
श्रेयस पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. अब अय्यर पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे और वे कप्तान भी बन सकते हैं.
युजवेंद्र चहल पंजाब के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा. जबकि चहल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था.
चहल पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. लेकिन टीम ने रिलीज कर दिया था.
अर्शदीप सिंह को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा. वे पहले भी पंजाब का हिस्सा थे.
बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा.