विधानसभा सत्र का आखिरी दिन
*हरियाणा की अलग विधान का सदन में गूंजा*
थानेसर से कांग्रेस अशोक अरोड़ा ने हरियाणा विधानसभा की नई इमारत को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर पंजाब सरकार की ओर से कई बयान आए हैं जो गलत हैं
*चंडीगढ़ पर हमारा भी अधिकार है , हमें चंडीगढ़ में जमीन के बदले पैसा या जमीन नहीं देनी चाहिए , चंडीगढ़ हमारा भी है*
*विद्यानसभा स्पीकर ने कहा मेरा मानना है कि इस मामले पर राजनीति नही होनी चाहिए , सर्वदलीय बैठक इस मामले पर होनी चाहिए*
मुख्यमंत्री ने कहा मामला संवेदनशील और गंभीर है
अगले परिसीमन से पहले हमें अधिक जगह की जरुरत है , इसके लिए हमें नई विधानसभा चाहिए
इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए , यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है – विधानसभान स्पीकर
मुख्यमंत्री ने कहा एसवाईएल का पानी भी हरियाणा के किसान को मिलना चाहिए , सुप्रीम कोर्ट का भी यही कहना है , हम एसवाईएल का पानी लेंगे
पंजाब के कई नेताओं ने नई हरियाणा विधानसभा पर प्रश्न चिन्ह लगाया है , वो राज्यपाल से मिले , हमें इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करना चाहिए
*कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अगुवाई करें , सारा विपक्ष सरकार के साथ है*
हरियाणा में सार्वजनिक संपत्तियों पर स्टीकर, विज्ञापनों के चिपकने को लेकर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
भारत भूषण बत्रा ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों पर विज्ञापन स्टीकर स्वच्छ हरियाणा मुहिम के खिलाफ है
स्टीकर चिपकाने, विज्ञापन चिपकाने को लेकर शक नियम है लेकिन पालन नहीं हो रही
ध्यानाकर्ष प्रस्ताव पर यूएलबी मंत्री विपुल गोयल का जवाब
सरकार इस तरीके से विज्ञापन के जरिए गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
राजनीतिक दल भी इस तरह से विज्ञापन करते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे
पिछले साल 1915 नोटिस जारी किए गए
पोस्टर और बैलेट को रिमूव करने का भी काम किया जाता है
विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि शहरों में गलियों, कोनों में पोस्टर चिपके हुए होते हैं
सरकार ने पार्कों में मार्बल से गेट बनाए हुए हैं लेकिन पोस्टर्स ने उनका बुरा हाल किया हुआ है। शहरों के चौक चुराहों का हाल बुरा है
चंडीगढ़ और इंदौर जैसे शहरों में ऐसा बिल्कुल नहीं होता
सरकार को हिदायत जारी करनी चाहिए कि जिस भी प्रिंटिंग मशीन से पोस्ट बनते हैं उसका नाम नीचे लिखा हो।
पोस्टर प्रदूषण का भी काम करते है सीवरेज ब्लाक करते हैं।
सरकार पोस्ट की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने वाली है जवाब दें