सदन की कार्यवाही के बाद के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज शीतकालीन सत्र का समापन हुआ है इस सत्र में 4 सिटिंग हुई, लगभग 27 घंटे सकारात्मक चर्चा हुई
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ, इसके बाद सभी विधायको ने चर्चा की
प्रथम पातशाही गुरुनानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व पर प्रस्ताव को पारित किया गया
4 ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा की गई– सीएम
13 विधेयकों पर भी चर्चा की गई– सीएम
राज्य की जनता का हरियाणा में हमारी सरकार को तीसरी बार विजयी बनाने के लिए धन्यवाद करता हूँ– सीएम
राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, यह पीएम मोदी के विकास के संकल्प सेवा सुशासन का प्रतीक है
वर्ष 2024 के संकल्प पत्र के साथ नए संकल्पों को और दृढ़ता के साथ पूरा करेंगे– सीएम
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा था हमने अपने संकल्पों को सिद्धि तक लेख जाने के लिए सत्र से शुरू किया है– सीएम
हरियाणा प्रदेश के अंदर पट्टेदार किसान है उनको मालिकाना हक दिया गया है
HKRN के अनुबंधित कर्मचारियों को शेष श्रेणियों को जैसे गेस्ट टीचर और टेक्निकल टीचर्स को सेवाओं को सुनिश्चित करने का काम किया है– सीएम
विधानसभा अध्यक्ष का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इस सत्र में सभी सदस्यों को चर्चा करने का अवसर प्रदान किया है
40 नवनिर्वाचित सदस्य आए हे किसी ने बहुमूल्य अपने व्यूज रखे है– सीएम
सभी विधायकों का दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने सार्थक चर्चा की है, उनके द्वारा की गई चर्चा रचनात्मक रहा है
सभी कर्मचारियों अधिकारियों और मीडिया कर्मियों का भी इस सत्र को चलाने में धन्यवाद करता हूँ
हमारी सरकार हरियाणा को नॉन स्टॉप आगे ले जाने का काम करेगी– सीएम
2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, पीएम मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा को 2047 तक विकसित करने का संकल्प लेती है
*CET पास युवा जिनकी हरियाणा सरकार में नौकरी नहीं लग पाए उनको दो साल तक 9 हजार रुपए देने का काम करेगी*
*हरियाणा विधानसभा जमीन को लेकर विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सभी विधायक गण एक आवाज में है क्योंकि चंडीगढ़ पर हमारा भी अधिकार है। क्योंकि पंजाब को भी आवश्यकता है उन्होंने भी नया भवन बनाना है वह भी जमीन लेकर बना सकते है यह सारा एरिया हैरिटेज के अंदर आता है इसलिए एक्सटेंशन नहीं किया जा सकता हरियाणा द्वारा दी जा रही जमीन अनसुटेबल नहीं है यह हमारी प्राइम लैंड है SYL पर भी हमारा हक है सभी दल इस पर भी एकजुट है इस प्रकार की बाते हमारे मित्रो को शोभा नहीं देती मानवता के हित में फैसले लेने चाहिए*
*महिलाओं को 2100 रुपए देने का वायदा हम धीरे धीरे पूरा करने का काम करेगे हमारे लिए संकल्प पत्र वचन पत्र है इसको पूरा करेंगे*
*सर्वदलीय बैठक हम सारे विषयों पर है हमने कहा है कि विकास की ओर ध्यान देना चाहिए पंजाब की सरकार प्रदेश के लोगो की चिंता करे मैं सुझाव अपनी तरफ से नहीं दे रहा हूँ सुप्रीम कोर्ट ने पराली को लेकर सुझाव दिया है पंजाब के किसानो को 24 फसलों पर एमएसपी दे*
*मुझे खुशी है इस बात की कि मोदी सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने ग्राउंड जीरो पर लोगों को लाभ पहुंचाया है महाराष्ट्र बैर झारखंड के अंदर भी बड़े बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है मैं लोगों से अपील करूंगा की जायदा संख्या में वोट दे*