*इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला की विधानसभा मीडिया गैलरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस*
सरकार और कृषि मंत्री डीएपी कों लकर बहुत भयभीत है डीएपी को लेकर प्रदेश में हालात गंभीर है
सरकार आंकड़ों के साथ डीएपी पर खेल रही है मुझे सदन में बोलने नहीं दिया गया– आदित्य देवीलाल
कृषि मंत्री को जवाब के दौरान सुझाव देने के लिए भी कोई आ रहा है उन्हें तथ्यों की जानकारी तक नही है
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आदित्य सुरजेवाला पर उनके पिता को लेकर जो कटाक्ष किया वह सही नहीं है– आदित्य देवीलाल
सरकार ने 2023-24 में डीएपी की 5 लाख के करीब मांग की थी और खपत 6 लाख के करीब हुई– आदित्य देवीलाल
मौजूदा वर्ष में 2 लाख की डिमांड की और खपत लगभग 3 लाख के करीब हुई है– आदित्य देवीलाल
मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के हल्के में भी डीएपी की बहुत ज्यादा डीएपी की कमी है– आदित्य देवीलाल
किसी भी पैक्स में इनके हलकों में डीएपी उपलब्ध नहीं है– आदित्य देवीलाल
1470 रुपए ब्लैक में डीएपी किसानो द्वारा खरीदी जा रही है– आदित्य देवीलाल
बीजेपी वाले समझे बैठे थे इनकी सरकार नहीं बनेगी, इसलिए इन्होंने कोई खाद की उपलब्धता की तैयारी नहीं की
चरखी दादरी में महिलाएं डीएपी को लेकर लाइनों में लगी हुई है प्रदेश के हर पैक्स में डीएपी की कमी है
हर मीडिया की सुर्खियों में डीएपी की कमी दिखाई जा रही है– आदित्य देवीलाल
डीएपी खाद को पुलिस कर रही वितरित– आदित्य देवीलाल
किसान अगर समय पर बुआई नहीं कर सकता तो किसानो की आमदनी कैसे बढ़ेगी
सरकार ने 40% खाद हैफेड के माध्यम से देना शुरू किया है, यह कालाबाजारी का सबूत है– आदित्य देवीलाल
डीएपी का बैग 1350 रुपए में मिल रहा है, ट्रिपल सुपर फास्फेट का दाम क्या होना चाहिए यह सरकार नहीं बता रही– आदित्य देवीलाल
सरकार ने डीएपी ओर आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में संतोषजनक जवाब नहीं दिया– आदित्य देवीलाल
एक किसान ने खाद की कमी से आत्महत्या की, मुख्यमंत्री मामले को दबाने की कोशिया कर रहे है– आदित्य देवीलाल
सरकार चर्चा करने से भाग रही है
किसानो पर पराली को लेकर झूठे मुकदमे दायर किए जा रहे है– आदित्य देवीलाल