सदन में कांग्रेस गीता भुक्कल ने रखी बात
हरियाणा सरकार ने बहुत सारे ऐसे कर्मचारियों को शामिल किया है जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए नौकरी में लगे थे
सरकार बताएं क्या यह कर्मचारी मंजूर पदों के विरुद्ध लगाए जा रहे हैं
पहले सरकार कहती थी कि उन्होंने ठेका प्रथा खत्म कर दी है पहले सरकार ने कौशल रोजगार निगम करने का फैसला किया था
क्या इस बिल में आरक्षण के नियम को लागू किया गया है
पिछड़ों, दलितों, पूर्व सैनिकों स्पोर्ट्स कोटे की आरक्षण पर क्या स्थिति है
सरकार विभाग के हिसाब से भी कर्मचारियों की संख्या बताएं
सेवा की सुरक्षा विभाग के हिसाब से दे रही है या कार्ड के हिसाब से दे रही है
हमारी आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, प्रोबेशन ऑफीसर जैसे बहुत पद हैं
सरकार 58 साल की सेवा सुरक्षा की बात क्यों कर रही है उन्हें नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर सभी लाभ देने की बात करें
इसमें भी बहुत पर्ची और खर्ची का खेल हुआ है
सरकार बताएं जिन लोगों को सेवा की सुरक्षा मिल रही है, उन्हें सरकार ने किस तरीके से अप्वॉइंट किया था क्योंकि आज बहुत सारे मेरिट पर नौकरी नहीं ले पा रहे
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के मेडिकल स्टूडेंट भी मुख्यमंत्री से मिले थे, मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधानसभा के विभिन्न कमेटियां भी मामलों को देखते हैं
बीपीएस विश्वविद्यालय के मेडिकल छात्रों का कहना था यह 10 से 12 साल से विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं, लेकिन बाद में ठेकेदार ने उनके नाम काट दिए गए। दूसरों के नाम लिख दिए
इसके बाद सेलेक्ट कमेटी में हमने 10 से 12 बार मुख्य सचिव और मेडिकल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाने का काम किया लेकिन इसके बावजूद भी बच्चों को न्याय नहीं मिला
इसके बाद सरकार ने कमेटी बनाई थी जिसे माना बच्चों के साथ अन्याय हुआ था
मेरे हलके के मातानहेल गांव के अस्पताल में बीजेपी के नेता की सिफारिश कई लोगों को नौकरी मिली थी वह आज भी काम कर रहे हैं
अगर सरकार पक्की भर्ती के बजाए, इसी तरह सेवा सुरक्षा की गारंटी देती रहेगी, तो जो भर्ती एजेंसी पब्लिक सर्विस कमीशन, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है क्या करेंगे
सरकार अनुबंध पर लगे कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है पोस्ट ग्रेजुएट अध्यापकों को नाम मात्र का वेतन दिया जा रहा है
कांग्रेस सरकार में पीटीआई टीचर भर्ती के गए थे लेकिन कोर्ट से भर्ती रद्द हो गई इसके बाद कांग्रेस के सदस्य प्राइवेट मेंबर बिल लाकर सेवा सुरक्षा देना चाहती थी लेकिन बीजेपी ने साथ नहीं दिया
सरकार नियमित भर्ती आरक्षण के नियमों के हिसाब से क्यों नहीं कर रही– गीता भुक्कल
सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है सेवा सुरक्षा इसलिए दे रहे हैं ताकि उनका पूरा पैसा ना मिले
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए लगी युवाओं के ऊपर जीएसटी और सर्विस टैक्स लगाया जा रहा है
सरकार इस स्थिति साफ करें
क्या ठेकेदार के जरिए एजुकेशन चपरासी ट्यूबवेल पर लगे हेल्पर आदि को भी सेवा सुरक्षा देगी– गीता भुक्कल