हिसार के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पूर्व राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स द्वारा सांसद निधि कोष से निर्मित धर्मशाला का लोकार्पण आज जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा द्वारा किया गया।
इस दौरान मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि स्व ओपी जिंदल का पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित जीवन का श्रेष्ठ उदाहरण है और उन्हीं की प्रेरणा से स्थापित यह मेडिकल कॉलेज हरियाणा व पड़ोसी राज्यों को भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर हरियाणा का नाम रोशन कर रहा है।
उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हर संभव मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है व भविष्य में भी महाविद्यालय के विकास को चार चांद लगाने के लिए हरियाणा सरकार सदा आगे रहेगी।
इस मौके पर महाविद्यालय अध्यक्षा व हिसार विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा सिंचित व सरकार के सहयोग से विकास के पथ पर अग्रसर यह महाविद्यालय चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान व सेवा के क्षेत्र में हर दिन नए आयाम रच रहा है।
उन्होंने कहा कि अग्रोहा मेडिकल में ट्रॉमा सेंटर व कैंसर इंस्टिट्यूट लेकर आना हमारी प्राथमिकताएं हैं जिसके लिए वे सरकार से सहयोग की अपेक्षा करती है। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा सरकार व अग्रवाल समाज के प्रयासों से स्थापित व जिंदल परिवार द्वारा संरक्षित यह महाविद्यालय इस क्षेत्र को स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल की अनुपम देन है।