Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है। इससे पहले सभी सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। शनिवार को भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने गठबंधन के लिए वोट मांगने मैदान में उतरे।
कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने महागठबंधन के मोर्चा संभाला तो दूसरी ओर एनडीए की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलामू जिले के छतरपुर में झामुमो के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की परमिशन नहीं देता।
मगर ये कांग्रेस और JMM वाले अपने वोटबैंक के लिए मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं।
लेकिन जब तक भाजपा की सरकार है, नरेन्द्र मोदी जी हैं, तब तक हम दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।
– श्री @AmitShah… pic.twitter.com/sYC6jQmKth
— BJP (@BJP4India) November 9, 2024
VIDEO | #JharkhandAssemblyElections2024: "Maharashtra Congress chief said that he will help in providing 10 per cent reservation to Muslims in the state. I would like to ask the people of Jharkhand if Muslims get 10 per cent reservation, then who will get less? Congress wants to… pic.twitter.com/TNVi2hZwDz
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2024
VIDEO | Jharkhand Assembly elections 2024: "Our Constitution does not allow reservation based on religion but, Congress and JMM, for their vote bank, want to give 10 per cent reservation to Muslims. The Supreme Court has set a 50 per cent limit on reservation. So, where will they… pic.twitter.com/L29QIza2O9
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2024
अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान का मजाक बनाकर रख दिया है। राहुल गांधी हाथ में संविधान पकड़कर लहराते हैं, दो दिन पहले उनकी पोल खुल गई। उसमें कोरे कागज थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान का मखौल न उड़ाएं। यह आस्था और विश्वास का सवाल है।
आपने नकली संविधान लहराकर बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया। अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम संगठनों के लोगों ने एक पत्र सौंपकर 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग की। इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता ने उनसे कहा कि हम आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, आपके मन में जो भी षड्यंत्र चल रहा हो।
एक बात कान खोलकर सुन लो कि जब तक भाजपा है, तब तक अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा। अमित शाह ने कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब शासन में आई पिछड़ों के साथ अन्याय किया। 1950 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस सरकारों ने रद्द कर दी। पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना।
लेकिन इंदिरा और राजीव गांधी ने इसे भी वर्षों तक टालकर रखा। 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिला। जिससे केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को झारखंड में आरक्षण दिया जाता है, तो किसका आरक्षण कम होगा?
इसके लिए पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों के आरक्षण में कटौती होगी। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस वाले दलितों, पिछड़ा वर्ग और आदिवासियों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। हम इसको नहीं होने देंगे। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ आरक्षण और संविधान की बात करती है। मैं बताना चाहता हूं कि हमारे संविधान में कहीं भी धर्म के आधार पर आरक्षण का स्थान नहीं है।
संविधान में लिखा है कि किसी धर्म विशेष को कभी आरक्षण नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गए। जिसे गिनने के लिए आईं मशीनें तक थक गईं। यह रुपया आपका है। झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे कांग्रेसी खा गए। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आप जो घुसपैठ होने देते हों वो वोटबैंक के लिए होने देते हो। आपकी नौकरी घुसपैठिए खा रहे हैं। रोटी-माटी और बेटी तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी।