TATA Aircraft Complex: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया। इस कॉम्प्लेक्स में टाटा और एयरबस मिलकर 40 C-295 एयरक्राफ्ट का निर्माण करेंगे।
स्पेन के साथ इस डील के तहत भारत ने कुल 56 C-295 एयरक्राफ्ट खरीदे हैं, जिसमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा डिलीवर किए जा रहे हैं। बाकी के 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में ही किया जाएगा। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi and President of the Government of Spain, Pedro Sanchez, jointly inaugurate the TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft at TATA advanced systems limited (TASL) Campus in Vadodara
A total of 56 aircraft are there under… pic.twitter.com/gKBZVI5aer
— ANI (@ANI) October 28, 2024