Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड को भारत से सिर्फ 107 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में टीम के हारते ही कप्तान रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
रोहित अब बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर में 14 मैच खेले और इनमें से तीन मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। इस तरह रोहित घर में तीन टेस्ट हारने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं।
कौन हैं घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाला कप्तान?
उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। मोहम्मद अजहरुद्दीन और कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया को घर में चार-चार मैचों में हार झेलनी पड़ी। घर में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले कप्तान एमके पटौदी हैं, जिन्होंने नौ मैच हारे। बात करें विराट कोहली की तो उनके कप्तान रहते टीम सिर्फ दो बार ही घर में हारी।