Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त छठ पूजा के अवसर पर जारी की जाएगी. तीसरी किस्त नवरात्र के अवसर पर जारी कर दी गई है.
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. सीएम हेमंत सोरेन ने जेल से बाहर आने के बाद इस योजना की घोषणा की थी.
हेमंत सोरेन ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा, ”मुझे अत्यंत हर्ष है कि हमने 51 लाख बहनों के खातों में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की तीसरी किश्त जमा की है. छठ पूजा के पावन अवसर पर, चौथी किश्त भी आप तक पहुंचेगी. यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी बहनों के सशक्तिकरण की दृढ़ प्रतिज्ञा है.”
कार्यों की गति करेंगे तेज – हेमंत
हेमंत सोरेन ने आगे लिखा, ”मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं – हर झारखंडवासी की उन्नति हमारा लक्ष्य है. हमने शुरुआत की है, पर यह केवल आरंभ है. जेल से लौट पिछले 3 माह में हमने काफ़ी तेजी से कार्य किया है और आगे हम इस गति को और तेज करेंगे. हम मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे। यह मेरा संकल्प है, हमारा वादा है.”
झारखंड में इसी साल चुनाव होने वाले हैं और चुनाव से ऐन पहले हेमंत सोरेन ने इसकी घोषणा की है. ऐसी योजना मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी चल रही है. जहां महिलाओं को क्रमश: 1200 रुपये और 1500 रुपये महीने की आर्थिक मदद दी जा रही है. झारखंड जहां चुनाव बेहद करीब है वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों कुछ विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया है. रांची में एक बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया है जिससे राजधानी में यातायात को सुगम होने में मदद मिलने का दावा किया जा रहा है.