Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है। मेहराज मलिक ने करीब साढ़े चार हजार वोटों से जीत दर्ज की है।
सीएम मान ने आप के नवनिर्वाचित विधायक मेहराज मलिक को बधाई दी है। मान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। मान ने लिखा-जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक जी को उनकी शानदार जीत के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व की सराहना भी की। आगे मान ने लिखा- अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है…अब देश के पांच राज्यों में ‘आप’ के विधायक हैं.. पूरी लीडरशिप और कार्यकर्ताओं को भी बहुत बहुत बधाई।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डोडा से विजयी हुए आप प्रत्याशी मेहराज मलिक को वीडियो काॅल के जरिए बधाई दी। केजरीवाल ने पांचवे राज्य में आप की एंट्री पर देशभर के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
आज उन्होंने आप पार्षदों को भी संबोधित किया। पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि किसी भी चुनाव को हल्के में न लें। अति आत्मविश्वास ठीक नहीं होता। वहीं, हरियाणा में आप का खाता भी नहीं खुला।