हरियाणा चुनाव के रुझानों ने कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर दिया है. बीजेपी की लगातार तीसरी बार जीत और कांग्रेस की हार के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कांग्रेस बीजेपी से सीधी फाइट के लिए तैयार है.
माना ये जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र के राजनीतिक समीकरण पर पड़ेगा. महाविकास अघाड़ी में भी कांग्रेस की पावर कम होगी और वह बारगेनिंग करने की स्थिति में नहीं होगी.
लोकसभा चुनाव परिणाम में इंडिया गठबंधन के आशाजनक प्रदर्शन के बाद ये माना जाने लगा था कि कांग्रेस मजबूत हुई है. गठबंधन में भी उसी हैसियत में इजाफा हुआ था. ये माना जाने लगा था कि कांग्रेस हरियाणा में भाजपा को मात दे सकती है. इसी कारण जब इंडिया गठबंधन के साथी दल आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की बात चली तो कांग्रेस जिद पर अड़ी रही कि AAP को 5 सीटों से ज्यादा नहीं देगी. इसका कारण वो आत्मविश्वास था जो लोकसभा चुनाव के परिणाम से कांग्रेस को मिला था.
क्या है महाराष्ट्र का समीकरण?
लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास अघाड़ी में हुए सीट बंटवारे में सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना को दी गईं थीं. चुनाव में शिवसेना उद्धव गुट 21 सीटों पर मैदान में उतरी थी और 9 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 13 सीटें कब्जाईं थीं, जबकि एनसीपी शरद पवार गुट ने 10 में से 8 सीटें जीती थीं. इसी आधार पर कांग्रेस महाराष्ट्र में ज्यादा सीटों पर दावा कर रही है. दरअसल कांग्रेस नेताओं का दावा है कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और टैली के आधार पर कांग्रेस का स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है, इसलिए ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलनी चाहिए.
कमजोर हुई कांग्रेस की बारगेनिंग पावर
महाराष्ट्र में इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं. इसको लेकर महाविकास अघाड़ी यानी शिवसेना उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि अब तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. इसका कारण कांग्रेस का दबाव था. दरअसल महाराष्ट्र की 288 सीटों में कांग्रेस 100 से 115 सीटें मिलनी चाहिए. कांग्रेस का तर्क था कि वह महाराष्ट्र के विपक्षी दलों में सबसे बड़ा दल है, जिसके पास 44 सीटें हैं. शिवसेना और एनसीपी टूट चुकी हैं, ऐसे में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए. हालांकि शिवसेना ठाकरे गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इस पर तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे बड़े भाई की भूमिका में हैं, इसलिए 100 सीटें शिवसेना को मिलनी चाहिए और शेष पर दोनों दलों का बंटवारा होना चाहिए.
महाराष्ट्र में लगातार चल रही सीट शेयरिंग पर बात
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर तीनों दलों के बीच लगातार बात चल रही थी. शिवसेना से संजय राउत, एनसीपी से जयंत पाटिल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले लगातार सीट बंटवारे पर आम सहमति बनाने के लिए बैठकें कर रहे थे. हालांकि तीनों ही दलों ने ये तय किया था कि दशहरा तक सीट बंटवारे का काम पूरा किया जाएगा. माना जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी की नजर हरियाणा विधानसभा चुनाव पर थी. इसीलिए इस मसले पर बातचीत को आगे बढ़ाकर दशहरा तक खींचा गया था.
अब क्या करेगी कांग्रेस?
कांग्रेस की ज्यादा सीटों की मांग की वजह से ही अब तक महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग फॉर्मूला कामयाब नहीं हो पाया है. कांग्रेस की मांग का सबसे ज्यादा विरोध एनसीपी शरद पवार की तरफ से हो रहा है. माना ये जा रहा है कि अब तक लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर कांग्रेस अपनी जिद मनवाने पर अड़ी थी, लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान के बाद कांग्रेस उस स्थिति में नहीं है कि दबाव डाल पाए. कांग्रेस अगर हरियाणा में सरकार बनाने की स्थिति में होती तो शायद वह महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दोनों दलों को इस बात के लिए मनाने में कामयाब हो सकती थी कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी जाएं.