Shruti Choudhary from Tosham Seat Result: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। तोशाम सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। बीजेपी की प्रत्यासी श्रुति चौधरी कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी को 14311 वोटों से हरा कर जीत दर्ज कर चुकी हैं।
श्रुति को 75728 वोट मिले हैं। तोशाम एक ऐसी सीट है जहां एक ही परिवार के दो सदस्य अलग अलग पार्टी से चुनाव मैदान में थे।
भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को उम्मीदवार बनाया तो वहीं कांग्रेस ने उनके खिलाफ उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा था। अनिरुद्ध बंसीलाल के पोते हैं। दोनों चचेरे भाई बहन आमने सामने चुनाव मैदान में थे। ये बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी के हैं।