Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। चुनाव संपन्न होने के बाद कई एग्जिट पोल सामने आए हैं। जिनमें दावा किया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
अब सवाल ये है कि क्या हाईकमान भूपेंद्र हुड्डा को प्रदेश की कमान सौंपेगा या कोई चौंकाने वाला फैसला लेकर कुमारी शैलजा के नाम का ऐलान करेगा? हरियाणा में इस समय 2 ही चेहरे हैं। माना जा रहा है कि हाईकमान इन्हीं में से किसी एक के नाम का ऐलान करेगा। एग्जिट पोल्स के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस को बंपर सीटें मिलती दिख रही हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े जारी होने के बाद कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीडिया के सामने आए हैं।
हुड्डा के बदले सुर
हुड्डा के सुर बदले दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 8 अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे। जिसके बाद सीएलपी की बैठक होगी। इसके बाद हाईकमान तय करेगा कि सीएम कौन बनेगा? कुमारी शैलजा को लेकर भी उनके सुर बदले दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता ने एएनआई से बातचीत में साफ किया कि चुनाव प्रचार के समय ही उन्होंने बोल दिया था कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। 2005 से 2014 तक हमारी उपलब्धियों और 2014-2024 के बीच सरकार की नाकामियों को जनता जान चुकी है। कांग्रेस सरकार आने पर बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और शिक्षा पर काम होगा।