चंडीगढ़ ब्रेकिंग
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गारंटी कार्ड जारी किया है
जिसमें हमने हर वर्ग को लेकर गारंटी दी है
गारंटी कार्ड में जो गारंटी लिखा है उससे राज्य एक मॉडल स्टेट बन सकता है जो वादे जनता से किए गए वो जनता से बात कर के बनाए गए हैं और उन्हीं वादों का शामिल किया गया है जो पूरे किए जा सके
भाजपा ने 10 साल टाइम पास किया मनोहर लाल को साढ़े नौ साल बाद हटा दिया आज उन्हें जनसभाओं में नहीं आने दिया जा रहा आज किसी मुख्यमंत्री के साथ ऐसा नहीं हुआ होगा– अशोक गहलोत
भाजपा वाले बिना आधार के तथ्यहीन बाते करके हैं– अशोक गहलोत
हमने गारंटी कार्ड सोच समझ कर दिया है हम इन वादों को हर हाल में पूरा करेंगे
ओपीएस राजस्थान में लागू हो सकता है तो हरियाणा में भी हो सकता है– अशोक गहलोत
अमित शाह के राहुल गांधी पर बयानों को लेकर कहा राहुल गांधी जब संसद में बोलते हैं तो भाजपा के 6-6 मंत्री खड़े हो जाते हैं इससे उनके व्यक्तित्व का पता चलता है सबको पता है राहुल गांधी गरीबों के लिए किसानों के क्या चाहते हैं– अशोक गहलोत
राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर कहा कि विकास के लिए कर्ज लेना पड़ता है अगर कर्ज का सही इस्तेमाल किया जाए तय लक्ष्यों को पूरा किया जाए तो कर्ज लेने में कोई हर्ज नहीं– अशोक गहलोत