हरियाणा पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछते हुए कहा
संविधान में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिता के हस्ताक्षर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “तभी तो राहुल गांधी जी संविधान को बदलकर आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने भूपेंद्र से हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि अगर तुम्हारे पिताजी ने साइन कर दिए तो इसका मतलब तुम संविधान के साथ जैसे मर्जी खिलवाड़ करते रहो। सन 1975 में इमरजेंसी लगा दो और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दो क्योंकि उसके ऊपर हुड्डा जी के पिताजी के साइन हैं। सारे प्रजातांत्रिक अधिकतर लोगों के छीन लोगे और लोगों के ऊपर झूठे मामले दर्ज करोगे क्योंकि तुम्हारे पिताजी के संविधान के ऊपर हस्ताक्षर हैं,आरक्षण को खत्म करोगे क्योंकि तुम्हारे पिताजी के हस्ताक्षर हैं संविधान के ऊपर? लेकिन सारा हिंदुस्तान डट के खड़ा होगा और तुम्हें संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देगा”।