Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। अब 1 अक्टूबर को तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के कठुआ पहुंचे और यहां पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया।
इस दौरान शाह ने राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आड़े हाथों लिया।
कठुआ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा है, आतंकवाद यहां वापस नहीं आ सकता। इस दौरान राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अभी-अभी बयान दिया कि जम्मू-कश्मीर में बाहर वाले राज कर हैं। उनका इशारा हमारे उपराज्यपाल की ओर है।
राहुल बाबा आपको जो भाषण लिख कर देते हैं वो आपको सच नहीं बताते हैं। जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन अगर किसी पार्टी ने डाला है तो वो कांग्रेस ने डाला है। राहुल गांधी की दादी के पिता जवाहर लाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान को देने का काम किया है।
शाह ने कहा कि 70 साल तक इन दोनों(कांग्रेस और NC) पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को लोकतंत्र से दूर रखा। पीएम मोदी आए। अब पंच-सरपंच भी जीत रहे हैं, ब्लॉक के चुनाव हुए, जिले के चुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर में लोग लोकतंत्र से चुनकर राज कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा ने कहा है कि सत्ता में आने पर वे आरक्षण खत्म कर देंगे।
राहुल बाबा, आपकी मंशा चाहे जो भी हो, हम आपको आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे। शाह ने कहा कि अगर भाजपा उम्मीदवार जीवन लाल और दिलीप सिंह जीतते हैं, तो पूरे देश में जश्न मनाया जाएगा। लेकिन अगर कांग्रेस और एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) उम्मीदवार जीतते हैं, तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान जश्न मनाए।
इतना ही नहीं, शाह ने कहा कि हम किसानों के लिए बिजली की लागत 50% तक कम करेंगे, जम्मू में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मेट्रो रेल का निर्माण करेंगे और हर साल 100 मंदिरों की मरम्मत करेंगे, जिन्हें आतंकवादियों ने तोड़ दिया था। हम तवी रिवरफ्रंट का निर्माण भी करेंगे और रणजीत सागर बांध में वाटर स्पोर्ट्स लाएंगे। हमने पात्र लाभार्थियों को 5 लाख सरकारी नौकरियां देने का फैसला किया है।