हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पार्टी को चेताते हुए कहा कि “भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अपने सिर और धड़ की बाजी लगा देगा लेकिन कांग्रेस को उनके मंसूबे में कभी भी कामयाब होने नहीं दिया जाएगा तथा सारा हिंदुस्तान डटके खड़ा होगा और कांग्रेस को संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं करने देगा”। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि “इतिहास रहा है कि जिस पार्टी की सरकार केंद्र में होती है, हरियाणा में भी उसी पार्टी की सरकार बनती है इसलिए मुख्यमंत्री तो भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा और सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की बनेगी”।
अनिक विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
*”प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली और प्रधानमंत्री एक चार्जर का काम करते हैं” – विज*
गत दिवस गोहाना में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी की रैली और प्रधानमंत्री एक चार्जर का काम करते हैं। जिस प्रकार से सूर्य एनर्जी का स्रोत है, उसी प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे देश से बोले या विदेश से बोले, वह भारतवासियों को चार्ज कर देते हैं। अगर वे हरियाणा में बोलते हैं तो हर हरियाणवी उनसे प्रेरित होता है”।
*राहुल गांधी हमारे लिए (बीजेपी) बहुत शुभ है – विज*
हरियाणा में राहुल गांधी की होने वाली रैलियों के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि “राहुल गांधी जी सदके आओ ना, क्योंकि राहुल गांधी हमारे लिए (बीजेपी) बहुत शुभ है। जब-जब और जहां-जहां तथा जिस जिस प्रदेश में राहुल गांधी जी गए हैं, वहां वहां पर कांग्रेस हारी है और भारतीय जनता पार्टी जीती है। चाहे तो इतिहास उठा कर देख लो”।
*इन्होंने (राहुल गांधी) अभी विदेश में जाकर आरक्षण को खत्म करने की बात कही, जो बहुत ही घातक है – विज*
राहुल गांधी द्वारा इजराइल के माध्यम से अदानी द्वारा तैयार किए जा रहे हथियारों के संबंध में दिए गए बयान में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “सारा देश जानता है कि राहुल गांधी के दिमाग में हिंदुस्तान के लिए कितनी नफरत भरी हुई है। यह हर उस चीज के लिए प्रश्न उठाते हैं जो भारत के लिए शान की होती है और विदेशों में जाकर के भी वही बातें करते हैं जिससे देश का नाम खराब होता है। इसी तरह, इन्होंने (राहुल गांधी) अभी विदेश में जाकर आरक्षण को खत्म करने की बात कही, जो बहुत ही घातक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मन की बात बाहर आ गई, चाहे विदेश में ही, लेकिन कोई माई का लाल आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता”।
*”खड़गे जी की कांग्रेस पार्टी दोमुंह सांप है” – विज*
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा हरियाणा में सरकार बनने को लेकर दिए गए बयान में कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो हरियाणा में नशाबंदी करेंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि “खड़गे जी की कांग्रेस पार्टी दोमुंह सांप है। यह बनने से पहले कुछ कहते हैं और बनने के बाद कुछ ओर करते हैं। यहां पर तो यह नशाबंदी करेंगे लेकिन खड़गे जी की और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री हिमाचल में कहता है कि हम नशा उगाएंगे। इस प्रकार से दोहरा चेहरा कांग्रेस का सामने दिखाई देता है”।
*”हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है” – विज*
मायावती द्वारा दिए गए बयान कि पहली बार हरियाणा में दलित मुख्यमंत्री बनने जा रहा है, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री तो भारतीय जनता पार्टी का बनेगा और सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की बनेगी और एक इतिहास भी रहा है कि हरियाणा में उस पार्टी की सरकार बनती है जिसकी केंद्र में सरकार है, चाहे तो सारा इतिहास उठा कर देख लो और दोनों जगह एक ही पार्टी के राज रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एक मशीनरी में दोनों गरारियां एक ही मार्का की होगी तो मशीन अच्छी चलती है अन्यथा तो टूट जाती है। इसलिए हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है”।
*”आम आदमी पार्टी का दिया बुझ चुका है” – विज*
हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बिना किसी भी अन्य दल की सरकार नही बनेगी, के संबंध में पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी का दिया बुझ चुका है, क्योंकि आम आदमी पार्टी का जन्म धोखे से हुआ है। अन्ना हजारे जी का आंदोलन जब भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहा था, तो कुछ शरारती लोगों ने उसकी आड़ में एक पार्टी बनाई जिसका नाम आम आदमी पार्टी रखा। जबकि अन्ना हजारे जी के आंदोलन की ऐसा कोई एजेंडा नहीं था और इन्होंने जो जो कहा था और जो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी वह सभी आरोप इनके ऊपर लगे हैं। इनके (आप) ऊपर केस चल रहे हैं और यह लंबे लंबे समय तक जेल में रहे हैं, इनकी जमानत हुई और जमानत होना कोई केस से बरी होना नहीं होता। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी को हरा दिया, जहां यह से जन्म हुआ है। इसलिए आम आदमी पार्टी का दीया बुझ चुका है और बुझे हुए दिए से और अन्य दिए रोशन नहीं किए जा सकते”।
……