आदमपुर/हिसार: मैंने हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर जनभावनाओं का सम्मान करते हुए ईमानदारी से राजनीति की है। हजकां का कांग्रेस में विलय भी कार्यकर्ताओं व आम जनता की भावनाओं के अनुरूप लिया है। मैंने और मेरे कार्यकर्ताओं ने हमेशा प्रदेश व जनता के हितों के लिए संघर्ष किय ा है और अब हम कांग्रेस में रहकर प्रदेश की जनता के हितों की लड़ाई को जारी रखेंगे और हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अवसर मिलता है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर एवं हिसार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इससे पूर्व वे सर्वप्रथम आदमपुर स्थित जननायक स्व. चौ. भजनलाल की समाधी स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन किया। आदमपुर एवं हिसार आवास पर पहुंचे कुलदीप बिश्नोई का फूल मालाओं, ढोल नगाड़ों, रंग गुलाल उड़ाकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तथा कार्यकर्ताओं ने उनके हर फैसले में उनका साथ देने का समर्थन किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि आगामी 6 अक्तूबर को चौ. भजनलाल की जयंती के अवसर पर आदमपुर में विशाल प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांगे्रस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि देश, प्रदेश से सांप्रदायिक ताकतों के सफाए के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है, क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान मिलता है। पूर्व सांसद पं. रामजीलाल, पूर्व संसदीय सचिव दुड़ाराम, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, कमल सिंह,रणधीर पनिहार, सुरेन्द्र परमार, रविन्द्र मक्कड़, भूपेन्द्र गंगवा, राजेश चेयरमैन, निहाल सिंह मताना, बहादुरचंद शर्मा, शांतनू सिंह कट्टी, बृजलाल बहबलपुरिया, गुलजार काहलो, मानसिंह चेयरमैन, जयवीर गिल, सहदेव कालीरावणा, सुभाष देहड़ु, फूल कुमार, पंकज दिवान, सुमन शर्मा, रविन्द्र बहार, देवेन्द्र सैनी, रामनिवास राड़ा, महावीर प्रसाद गावडिय़ा, महावीर पूनिया, कैलाश मंडावरिया, रत्न सिंह चेयरमैन, राजाराम खिचड़, विनोद एलावादी, राजकुमार सारसर, दलबीर सलेमगढ़, महेश शर्मा, ओमप्रकाश बजाज, इन्द्रोश गुर्जर, आदि मौजूद थे।