नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के बाद सरकार और कर्मचारियों के बीच उभरा गतिरोध फिलहाल बरकरार है। घटना के बाद मंगलवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव का पहली बार आमना-सामना होगा। मुख्यमंत्री आगामी बजट को लेकर दोपहर को बैठक करनेवाले हैं। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अंशु प्रकाश भी हिस्सा लेंगे। बैठक में हिस्सा लेने से पहले मुख्य सचिव ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर सुरक्षा का आश्वासन मांगा है।
अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में मुख्य सचिव ने लिखा कि, हम तभी हिस्सा लेंगे जब मुख्यमत्री आश्वासन दें कि बैठक के दौरान उन पर या उनके अधिकारियों पर किसी भी तरह के फिजिकल अटैक या मौखिक हमला नहीं होगा। वहीं इस मामले पर दिल्ली के अधिकारियों का कहना है कि, ‘बैठक में शामिल होने का फैसला पूरी तरह से औपचारिक होगा। गतिरोध को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी।’
इस बीच यह भी खबर है कि चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई मामले को लेकर ब्यूरोक्रेसी संग जारी गतिरोध के बीच दिल्ली सरकार अफसरों के साथ अपनी बैठकों के लाइव टेलिकास्ट पर विचार कर रही है।