नई दिल्ली : शनिवार रात को दुबई में अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत के बाद से लगातार कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, मीडिया रिपोर्ट्स में भी अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, तो कई बड़ी हस्तियों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा है कि कोई स्वस्थ आदमी टब में गिर कर मर गया, ये बात कुछ ठीक नहीं लगती। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी श्रीदेवी की मौत लेकर सवाल किए थे और कहा था कि वो कभी शराब नहीं पीती थीं। अब भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या होने का शक जाहिर किया है। स्वामी ने कहा कि कई ऐसी बातें कही हैं, जो इशारा करती हैं कि ये दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। सवाल जो सुब्रमण्यन स्वामी ने श्रीदेवी की मौत को लेकर उठाए हैं-
‘मुझे लगता है कि अभिनेत्री की हत्या हुई’
- श्रीदेवी का बाथटब में डूबकर मरना संभव नहीं लगता, मुझे तो लगता है कि अभिनेत्री की हत्या हुई है।
- बाथटब में गिरकर मौत होने की बात अजीब लगती है जब तक कि कोई धक्का न दे।
- श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं ऐसे में उनकी बॉडी में शराब के अंश कहां से आए।
- श्रीदेवी की सेहत अच्छी थी, वो शराब पीती नहीं थी तो क्या उन्हें जबरदस्ती शराब पिलाई गई।
दाऊद से अभिनेत्रियों के रिश्तों का भी रखें ध्यान: स्वामी
- श्रीदेवी की मौत मामले की दोबारा और नए सिरे से जांच हो।
- अभिनेत्री की मौत के वक्त के सीसीटीवी फुटेज सामने क्यों नहीं लाए जा रहे?
- डॉक्टर का अचानक मीडिया के सामने आकर कार्डियक अटैक से मौत का ऐलान करने की क्या वजह है?
- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से अभिनेत्रियों के रिश्तों रहे हैं, इस पर भी ध्यान देना होगा।
श्रीदेवी की मौत पर अलग-अलग दावे
आपको बता दें कि अभिनेत्री श्रीदेवी की 54 साल की उम्र में शनिवार देर रात दुबई में मौत हो गई थी। दावा किया गया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। वहीं फोरेंसिक रिपोर्ट में सोमवार को खुलासा हुआ कि श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट से नहीं बल्कि बाथटब में डूबने से हुई और उनकी बॉडी में शराब के अंश पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शराब के प्रभाव की वजह से श्रीदेवी बाथरूम में अपना संतुलन खो बैठीं और बाथटब में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई।