दुबई : बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई पुलिस ने उनके पति बोनी कपूर से कई सवाल पूछे हैं। गल्फ न्यूज के हवाले से सोमवार को खबर आई थी कि बोनी कपूर से साढ़े 3 घंटे पूछताछ की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर से पूछताछ का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि उन्हें तब तक दुबई न छोड़ने के लिए कहा गया है जब तक दुबई पुलिस उन्हें मंजूरी नहीं देती है। वहीं, अब पीटीआई के हवाले से रिपोर्ट आई है कि श्रीदेवी की मौत के मामले में संदीप मारवाह के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। संदीप मारवाह श्रीदेवी के रिश्तेदार हैं और उनके बेटे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने के लिए ही श्रीदेवी और उनका परिवार दुबई आया था।
होटल के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का मामला सोमवार को सरकारी वकील को सौंपा था। उस वक्त कहा गया था कि सरकारी वकील आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी को पूरा करेंगे। दुबई पुलिस के इस ट्वीट के बाद सरकारी वकील के हवाले से खबर आई कि अगर जरूरत महसूस हुई तो जांच जारी रहेगी। अब खबर आ रही है कि पुलिस होटल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
बोनी कपूर ने ही दी दुबई पुलिस को दी थी श्रीदेवी की मौत की सूचना
बोनी कपूर ने ही दुबई पुलिस के 4 वरिष्ठ अधिकारियों को श्रीदेवी की मौत की सूचना दी थी, जिसके बाद दुबई पुलिस ने बोनी कपूर का बयान दर्ज किया। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया ये पूरी प्रकिया करीब साढ़े 3 घंटे तक चली।वैसे खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस वक्त श्रीदेवी की मौत हुई, उस वक्त बोनी कपूर कमरे में ही मौजूद थे।
एक अन्य रिपोर्ट में दावा मौत के वक्त श्रीदेवी के साथ नहीं थे बोनी कपूर
हालांकि एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रीदेवी की जब मौत हुई थी उस वक्त बोनी कपूर उनके साथ नहीं थे। रिपोर्ट का दावा है कि श्रीदेवी कमरे में अकेली थीं। उन्होंने रात करीब 10.30 बजे रूमसर्विस को फोन कर पानी मंगाया था। लगभग 15 मिनट में जब वेटर पानी लेकर श्रीदेवी के रूम पर पहुंचा तो श्रीदेवी ने कई बार बेल बजाने के बाद भी रूम का दरवाजा नहीं खोला। श्रीदेवी का यूं दरवाजा न खोलने से वेटर चिंतित हुआ और उसने अलार्म बजाया। अलार्म सुनकर आए स्टाफ ने जब दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि श्रीदेवी बाथरूम के फर्श पर गिरी हुईं थीं।