भारतीय जनता पार्टी के साथ किसानों की एमएसपी के संबंध में हुई बातचीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘भाजपा किसानों का हमदर्द बांट रही है और लगातार किसानों के बारे में सोचती और करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को सालभर में किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रूपए दे रही है। हरियाणा में हम 24 फसलों का एमएसपी दे रहे हैं। सारे देश मंे कांग्रेस की एक भी सरकार बता दो जो इतनी फसलों पर एमएसपी देती हो लेकिन हमारी हरियाणा की सरकार दे रही है’’।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के ब्यान कि हरियाणा में उनकी सरकार आई तो शहीद हुए किसानों का स्मारक बनाया जाएगा, के संबंध में पूछ्रे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘इस प्रकार की बातें गुमराह करने के लिए की जाती है और उन्हें पता है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है और इन्होंनेे भडकाना है और ये किसी न किसी प्रकार से भडकाते हैं’’।