*कांग्रेस मीडिया कम्युनिकेशन प्रमुख पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
10 साल हरियाणा में बीजेपी के सरकार थी
चुनाव में वोट हराने और जिताने के लिए दिया जाता है
आज लोगो में बीजेपी के प्रति रोष है
हरियाणा में एक ऐसी सरकार है जो दिल्ली से चलती है
बीजेपी प्रभारी बिप्लव देव जातिगत गलियां दे रहे है
इससे साबित हो रहा है बीजेपी बौखलाई हुई है
10 साल में सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस का नाम ले रहे है
आज हरियाणा बेरोजगारी, मंहगाई, अपराध में नंबर 1 है
साढ़े 9 साल हरियाणा में एक व्यक्ति को सीएम बनाया आज वो पोस्टर से भी गायब है
चुनाव से पहले सीएम खट्टर को हटा दिया इससे असफलता नहीं छिपने वाली है- पवन खेड़ा
आज बीजेपी , कांग्रेस का नाम लेकर वोट मांग रही है
बीजेपी के पिछले 2 मेनिफेस्टो को पूरा नहीं किया अब के मेनिफेस्टो में कांग्रेस की योजनाएं चुरा ली है
कांग्रेस ने जो 7 गारंटी दी है, हो जनता की गारंटी है उन्हे पूरा किया जाएगा– पवन खेड़ा
गारंटी को लेकर कांग्रेस की जवाबदेह होगी
राहुल और मलिकार्जुन ने जो बात की है, वो पत्थर की लकीर है
कांग्रेस अपनी 7 गारंटी हर हाल में पूरी करेगी– पवन खेड़ा