*झारखण्ड में कोल्हान प्रमंडल के बहरागोड़ा में आयोजित ‘परिवर्तन सभा’ में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन किया*
बहनों और भाइयों, जैसे ये बादल संकट बनकर आये हैं, उससे बाद संकट झारखंड के लिए हेमंत सोरेन की सरकार।
ये JMM जुर्म, मर्डर और माफिया की सरकार है। पूरा प्रदेश बर्बाद हो रहा है।
हेमंत सोरेन ने कहा था कि 5 लाख नौजवानों को सरकरी नौकरी देंगे, किसी को भी सरकारी नौकरी नहीं मिली।
4 साल 10 महीने तक हेमंत सोरेन ने कुछ नहीं किया, किसी को नौकरी नहीं दी।
अब चुनाव आये तो पुलिस भर्ती की दौड़ करवा दी जिसमें 15 नौजवान अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे।
कल इन्होंने इंटरनेट बंद कर दिया। जो नौकरी के लिए परीक्षा नहीं करवा सकता, वो झारखंड क्या चलाएगा।
लगभग 2.87 लाख सरकारी पद झारखंड में खाली हैं। भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में फैसला कर देंगे कि नौजवानों को सरकारी नौकरी देंगे।
आज बहनें अलग-अलग पोटली में मिट्टी लेकर आई हैं। झारखंड की इस धरती पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं हैं। ये मुझसे कह रही हैं कि इन तीनों को सुरक्षित करो।
मैं प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की ओर से वचन देता हूँ कि भाजपा की सरकार यहाँ लाइये, यहाँ की माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित रहेगी
आज झारखंड में विदेशी घुसपैठिये हमारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। भाजपा की सरकार बनते ही चुन-चुन कर बाहर किया जाएगा।
ये हेमंत सोरेन की सरकार इनको बुलाती है, आधार कार्ड बनाती है और वोट के लालच में झारखंड की माटी का सौदा करती है।
आज बहनें ललकार रही हैं कि बचा ओ हमारी माटी को। रुबिका और अंकिता जैसी हमारी आदिवासी बेटियों को बहकाया जाता है, इनसे शादी की जाती है और 50-50 टुकड़े कर दिए जाते हैं।
मैं वचन देता हूँ कि कोई हमारी बेटी की तरफ आँख उठाकर नहीं देख पाएगा।
यहाँ लव जिहाद और लेंड जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा।
मैं बेटियों को प्रणाम करते हुए कहता हूँ कि मोदी जी ने ये कानून बनाया कि बेटी के साथ दुराचार करने वाले को फाँसी पर चढ़ा दिया जाएगा।
हमारे रोजगार को छीना जा रहा है। साइकिल से कोयला चुराकर बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता है।
माटी, बेटी और रोटी की सुरक्षा भाजपा सुरक्षित करेगी।
ये तीनों खतरे में हैं आज, क्या ऐसी झामुमो की सरकार चलना चाहिए क्या?
संकल्प लेना पड़ेगा, शपथ तुम्हें अनुराग की, लुटते हुए सुहाग की, पालभर की देरी न तनिक हो, माता खड़ी पुकारती!
आज नौजवानों को यहाँ का मुख्यमंत्री मूर्ख बनाता है। एक नौकरी नहीं दी।
बहनों को 2 हजार रुपये चूल्हा खर्च देने वाला था मुख्यमंत्री, किसी को नहीं दिया। चुनाव आ गए तो ये 1 हजार रुपये देने की पेशकश कर रहा है।
बाकि 4 साल का हिसाब कौन देगा?
24 हजार रुपये के हिसाब से 2.88 लाख रुपये हर बहन को मिलना चाहिए था।
चुनाव आ गया तो बोलने लगा कि 1 हजार रुपये ले लो।
हेमंत सोरेन ने पाँच साल कुछ नहीं किया, ये आएगा, दाना डालेगा, 1 हजार रुपये देगा, नौकरी का दाना डालेगा लेकिन हमें फँसना नहीं है।
मैं मध्यप्रदेश से आया हूँ, जहाँ मुझे बहनें भैया कहती हैं और भांजे मामा कहते हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत मैंने बहनों के खाते में पैसे डाल रहे हैं।
उड़ीसा में भाजपा की सरकार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार बहनों के खातों में पैसे डाल रही है।
झारखंड में भी भाजपा की सरकार बहनों के खातों में पैसे डालेगी।
भाजपा जो कहती है, वो करती है।
उन्होंने छलने का काम किया है, हम आर्थिक सशक्तीकरण का काम करेंगे।
हम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर बनाएंगे। इसका मतलब है जो भारत के रहने वाले हैं, उनका नाम रजिस्टर में दर्ज करेंगे ताकि पक्की नागरिकता का रजिस्टर बन जाये और कोइ भी विदेश आदमी अपना आधार कार्ड न बनवा पाए।
हेमंत सरकार रेत लूट रही है। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है हर गरीब को पक्का मकान। मैं इस विभाग का मंत्री हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा और इसके लिए रेत फ्री में दूंगा। रेत लुटने नहीं दूंगा।
बीजेपी आएगी तो ही झारखंड बचेगा।
इस सरकार के नेताओं के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ बरामद हो रहे हैं, ये तुम्हारा पैसा है। जो तुम्हारा पैसा लूटे, ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंक दो।
आप हमें समर्थन दीजिए, हम आपको परिवर्तन देंगे।
हम झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे।