नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलने पर पूरे देश में खलबली मची है। इस बीच अब राजनीति तेज होती नजर आ रही है। बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित शशांक ने आरोप लगया है तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जानवरों की चर्बी का पाया जाना हिंदू विरोधी मानसिकता और राहुल गांधी के एजेंटों का प्रयोग है, जो देश में हिंदू धर्म को समाप्त करना चाहते हैं।
ऐसे लोगों को पता है कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा और वह मजे से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते चले जाएंगे। सुमित शशांक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों से मिलना, भारत में काशी की युवाओं को नशे में लिप्त रहने वाला बताना, मनमोहन सरकार के दौरान सोनिया गांधी की सलाहकार परिषद के लोगों द्वारा आतंकियों की वकालत करना, कश्मीर में कांग्रेसी नेताओं द्वारा आतंकियों के परिवार वालों को एक-एक करोड़ रूपया दिए जाने की बात करना संयोग नहीं एक प्रयोग है। साथ ही कहादेश में जहां कहीं भी इंडि गठबंधन की सरकार हैं वहां धीरे-धीरे हिंदू बहुसंख्यक आबादी दोयम दर्जे की नागरिक बनती जा रही है।