नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा विधानसभा के चुनावी मैदान से बाहर कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा ने प्रचार अभियान से दूरी बनाई हुई है। खबरों के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस के नेता सिरसा सांसद की लंबे समय से गैरमौजूदगी पर चिंता जता रहे हैं।
हालांकि,पार्टी ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। इसके अलावा शैलजा की तरफ से भी कोई बयानबाजी की नहीं की गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता प्रचार अभियान से शैलजा की दूरी पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इसकी वजह साफ नहीं है। एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं, शैलजा जमीन से गायब हैं। कहा जा रहा है कि इस वजह से उन उम्मीदवारों के प्रचार पर भी असर पड़ रहा है, जिन्हें वह टिकट दिलाने में सफल हुई हैं। साथ ही माना जा रहा है कि इससे पार्टी के प्रचार पर असर पड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी में गुटबाजी टिकट बंटवारे के दौरान स्पष्ट रूप से देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि कुमारी शैलजा ने भी अपने समर्थक नेताओं के लिए टिकट हासिल करने की कोशिश की।
सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों के चयन में कुछ सीटों पर मतभेद सामने आए, जिससे विशेषकर उकलाना और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों में लिस्ट जारी करने में देरी हुई। 5 अक्टूबर को राज्य में मतदान होने हैं।