आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की प्रस्तावित मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है, “…उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 5 किलोवाट बिजली कनेक्शन की कीमत 118% बढ़ाकर 7967 रुपये से 17,365 रुपये कर दी है। 1 किलोवाट कनेक्शन के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई है।” 250% की ये वही उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार है जिसने इस गर्मी के मौसम में 8 घंटे की बिजली कटौती की थी और ये बिजली कटौती किसी दूर-दराज के गांव में नहीं की जा रही थी, ये 8 घंटे की बिजली कटौती नोएडा, ग्रेटर में की जा रही थी. नोएडा, गाजियाबाद। तो बिजली का बीजेपी मॉडल क्या है? बीजेपी का मॉडल है लंबे समय तक बिजली कटौती और सबसे महंगी बिजली। इसलिए दिल्ली की जनता के लिए ये बहुत जरूरी है कि वो फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनें दिल्ली के मंत्री जी, नहीं तो आज जो हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं, महंगी बिजली, लंबी बिजली कटौती, वही हम दिल्ली में भी देखेंगे…”