हरियाणा पूर्व गृहमंत्री एवं अंबाला से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने SYL को लेकर दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल के हरियाणा में प्रचार करने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि “केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाएं”। वहीँ, उन्होंने भाजपा के मेनिफेस्टो पर कहा कि “भाजपा जो कहती है वो करती है”।
हरियाणा के यमुनानगर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक रैली को संबोधित करने जा रहे है जिसे लेकर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि “केजरीवाल जी क्या लोगो को सरकार देगे, सबसे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो वो सबसे पहले हमें हरियाणा का पानी दिलवाए और फिर वोट की बात करे”। वही, उन्होंने कहा कि”आम आदमी पार्टी का दिल्ली में जन्म हुआ था और आप दिल्ली में लोकसभा की सारी सीटें हारी है और आप का दीपक अब बुझ चुका है तथा आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?”।