PNB महाघोटाले पर वित्त मंत्रालय एक्शन में आ गया है। मंत्रालय ने बैंकिंग बोर्ड ब्यूरो को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें साफ कहा गया है कि इस घोटाले पर पीएनबी बोर्ड की जिम्मेदारी तय की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक सरकार इस घोटाले की जवाबदेही तय करेगी। इधर पीएनबी ने नीरव मोदी के आरोपों का जवाब दिया है।
पीएनबी ने अब नीरव मोदी के उस पत्र का जवाब दिया है, जो उसने घोटाले के बाद अपनी सफाई में भेजा था. इस पत्र में नीरव ने पीएनबी पर कई आरोप भी लगाए थे. अब बैंक ने अपने जवाब में कहा है कि उनके पास देनदारी चुकाने के लिए पर्याप्त पूंजी और संपत्ति है। शुरुआत में घोटाले की रकम 280 करोड़ थी. लेकिन जांच के दौरान 11394 करोड़ के घोटाले का पता चला. रिकवरी के लिए कानूनी रास्ता अपनाया गया।
इधर नीरव मोदी पर जांच एजेंसिंयों का शिकंजा कसता जा रहा है। आज ईडी ने नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 9 लग्जरी कारें जब्त कीं. इन कारों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है। इनमें सिर्फ एक कार रॉल्स रॉयल घोस्ट की कीमत ही 6 करोड़ है. इसके अलावा 2 मर्सिडीज बेंज GL 350, एक पॉर्शे पैनामेरा, तीन होंडा और एक टोयोटा फॉर्चूनर और एक टोयोटा इनोवा है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के 94 करोड़ के शेयर भी जब्त कर लिए गए हैं।
अब सीबीआई और ईडी ने सेबी से कहा है कि गीतांजलि जेम्स में मेहुल चोकसी के शेयर्स को फ्रीज किया जाए। सेबी ने दोनों जांच एजेंसियों की बात पर नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (NSDL) और सेंट्रल डिपोजिटरीज सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) से कहा है कि वे गीतांजलि जेम्स में मेहुल चोकसी के शेयरों को फ्रीज कर दें।