*नारनौंद ब्रेकिंग*
*बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का संबोधन*
दादा रामकुमार गौतम ने नकली पोता टोल लिया था
असली दादा और असली पोता तो असली रहेंगे
मैनें दादा का पूरा सम्मान हमेशा किया और दादा ने भी अपने पोते को लाड़ में कोई कमी नही रखी
जो अपने दादा के नही हुए हमारे कैसे हो सकते थे
कैप्टन अभिमन्यु का जेजेपी पर निशाना
नारनौंद की जनता छपर फाड़ के देती है औऱ जब लेती है तो उखाड़ देती हैं
हरियाणा की सरकार ने एक समान विकास प्रदेश में किया हैं
हरियाणा के लोगों ने देखा है इस सरकार में मैरिट पर नौकरी मिलती–कैप्टन अभिमन्यु
कांग्रेस के नेता लठ उठाकर निकले है और हिसाब मांग रहे हैं
कांग्रेस की सरकार में 10 साल में 70 हज़ार नौकरी दी-; कैप्टन अभिमन्यु
साढ़े 33 हजार करोड़ रुपये कांग्रेस के लोग जीम जाते हैं
हरियाणा के लोग भाई भतीजावाद और लूट खसौट वाली कांग्रेस को उखाड़ देंगे
नारनौंद के एक-एक घर में रोजगार का वायदा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा सरपंच दो साल तक काम नही कर पाएं इसलिए 8 अक्टूबर को सरकार बनने के बाद सरपंचों को ज़्यादा से ज्यादा काम मिले
खजाने की चिंता मत करना मुझे कुन-कुन का पता है खजाने में पैसा कहा से आएगा– कैप्टन अभिमन्यु
कैप्टन अभिमन्यु ने तीसरी बार सरकार बनने पर कई मांग
महिला चौपाल हर गांव में बनाई जाए जिसमें 36 बिरादरी की बहने बैठकर चर्चा कर सकें
हुड्डा सहाब और उनके बेटे खुद के रोजगार के लिए घूम रहे हैं हम लोगों के रोजगार की बात
कैप्टन अभिमन्यु ने शायर के जरिए कहा *हो गई पीड़ पर्वत सी ये पिघलनी चाहिए अब सूरत बदलनी चाहिए*
आज मैने नामांकन भरा है लेकिन उम्मीदवार नारनौद के लोग हैं