नारनौंद ब्रेकिंग
*नामांकन जनसभा में रामकुमार गौतम का संबोधन*
कैप्टन का तो यूँ समझो आज दोबारा ब्याह हुआ हैं
इस देश का सत्यानाश करने वाली बीमारी जाति ऊंच-नीच छुआछूत और भ्रष्टाचार है
अच्छा इंसान ,ईमानदार इंसान, सच्चा इंसान ,सच्चा साथी ,सभी का करने वाला है उसकी ही जात बड़ी है त
बेईमान है वह सबसे नीची जात का है
गुरु रविदास जी कहा था ऐसा रात चाहूं जब सभी को अन मिले
रामकुमार गौतम ने कहा नारनौंद में जो काम कैप्टन अभिमन्यु ने करवाएं किसी ने ही करवाएं
मैं बड़ी मुश्किल से 2005 में बना था पार्टी का सहारा था लेक़िन हमें ताकत नही मिली
चौधरी वीरेंद्र सिंह ने इस क्षेत्र का विकास 1977 और 1987 में पॉवर मिली
इस क्षेत्र में स्वर्गीय चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कॉलेज नही बनाया
मैं विधायक बना नारनौंद लेक़िन खोपर अकेले जी से ले गया
मैं नारनौंद में विधायक बना जो कर सकता था वो किया भी है कोशिश की है — रामकुमार गौतम
रामकुमार गौतम कोई दलाल नही है ईमानदारी से काम किया हैं — रामकुमार गौतम
अजय चौधरी को मैंने कहा पिछली बार चुनाव नही लड़ रहा मेरी मदद कर लेक़िन मेरी नही कैप्टन अभिमन्यु की कर दी
मैंने उमेद लोहान को कहा पिछली बार मदद कर लेकिन मेरे खिलाफ बयान दे गया– रामकुमार गौतम
कैप्टन अभिमन्यु ने मेरी मदद की खांडा में मुझे जितवाया था
अगर मेरे से प्यार करते हो तो कैप्टन अभिमन्यु को विधायक बनाए
मेरा कोई साथी चालाकी नही करें जो मुझसे प्यार करता हैं कैप्टन को जितवाकर बनाएं
बीजेपी में पूर्व सीएम मनोहर लाल और नायब सैनी के सरकार ने जो किया है वो हुड्डा सरकार से 100 गुणा है– रामकुमार गौतम
सबसे ज़्यादा नौकरी खट्टर सरकार में मैरिट पर मिली हैं
इसी तरह नायब सैनी भी लगातार काम कर रहे हैं– रामकुमार गौतम
खट्टर सहाब ने 40 से ज्यादा उम्र अविवाहित की 3 हजार पेंशन दी है– रामकुमार गौतम
मोदी ने पहली बार बताया ये देश हिंदुस्तान हैं– रामकुमार गौतम
मैं नरेंद्र मोदी को इस धरती का फरिश्ता मानता हूँ
बैकवर्ड के लोगों की नौकरी की लड़ाई मैनें खुद लड़ी हैं– रामकुमार गौतम
नायब सिंह सैनी को फ़िर से मुख्यमंत्री बनाओ और तभी बनेगा जब कैप्टन अभिमन्यु को एमएलए बनाओगे