Nitesh Rane on Saif Ali Khan: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने अभिनेता सैफ अली खान के अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने उनके अस्पताल से जल्दी डिस्चार्ज होने और हमले को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे एक्टिंग करार दिया है।
राणे ने सैफ पर हुए हमले को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या सैफ अली खान को सच में चाकू मारा गया था या यह सिर्फ एक्टिंग थी?” उनका दावा था कि सैफ अस्पताल से बाहर आते वक्त नाचते हुए नजर आए।
मुंबई में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का आरोप
राणे ने मुंबई में बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “पहले ये लोग चौराहों पर खड़े होते थे, अब ये घरों में घुसने लगे हैं। सैफ के घर पर हमला इसी का उदाहरण है। अच्छा हुआ, इस कचरे को साफ किया गया।”
सैफ को बताया कचरा
ANI पर जारी एक वीडियो में, एक रैली में नितेश राणे ने कहा, “देखिए मुंबई में बांग्लादेशी क्या कर रहे हैं। वे सैफ अली खान के घर में घुस गए। पहले वे सड़कों के चौराहे पर खड़े होते थे, अब वे घरों में घुसने लगे हैं। शायद वे उसे (सैफ को) ले जाने आए थे। यह अच्छा है, कचरा हटा दिया जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने देखा कि जब वह अस्पताल से बाहर आए, तो मुझे शक हुआ कि उसे चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहा था। वह चलते समय नाच रहा था। जब भी शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है, तो हर कोई इसके बारे में बात करना शुरू कर देता है। जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू अभिनेता को प्रताड़ित किया जाता है, तो कोई भी कुछ कहने के लिए आगे नहीं आता है।”
हिंदू कलाकारों के साथ भेदभाव का आरोप
राणे ने सैफ अली खान और शाहरुख खान जैसे कलाकारों को लेकर हो रही चर्चाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “जब भी इन पर कोई घटना होती है, सब बातें करते हैं। लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे हिंदू कलाकार को प्रताड़ित किया जाता है, तो कोई सामने नहीं आता।”
नेताओं पर साधा राणे ने निशाना
राणे ने सुप्रिया सुले और जितेंद्र आव्हाड जैसे नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता केवल सैफ अली खान, शाहरुख खान और नवाब मलिक जैसे लोगों की चिंता करते हैं। उन्होंने सवाल किया, “क्या कभी किसी हिंदू कलाकार की चिंता की गई है?”