मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है, “आज लाडली बहना योजना के तहत हमारी बहनों को सावन के महीने के बाद दूसरा उपहार दिया जाएगा. प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप मैं उनकी बेहतरी के लिए जितना कर सकूंगा, करूंगा.” मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वे अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी। मैं ऐसी कई बहनों को जानती हूं जिन्होंने इस रकम से सिलाई मशीनें खरीदी हैं, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और आज उनकी आय में वृद्धि हुई है उनके बच्चों और परिवारों की बेहतरी के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करने का समय आ गया है। आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें।
मुख्यमंत्री मोहन यादव कहते हैं, ”जब हमने सरकार बनाई तो इस बात पर ध्यान दिया कि भौगोलिक दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य मध्य प्रदेश का अपना क्षेत्रफल है लेकिन समय के साथ इसमें कुछ कठिनाइयां पैदा हुईं.” जिले तो बढ़े हैं, लेकिन जिलों की सीमाओं में अनेक विसंगतियां हैं…ऐसी अनेक विसंगतिपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए हमने एक नया परिसीमन आयोग बनाया है, इस परिसीमन आयोग के माध्यम से आसपास को जोड़कर लोगों की भलाई के लिए जो भी किया जा सकता है नजदीकी जिले के साथ जगह बनाई जानी चाहिए… मुझे उम्मीद है कि इस आयोग के माध्यम से, जिस तरह हमने पुलिस स्टेशनों की सीमाओं को बदल दिया और जनता की भलाई के लिए उन पुलिस स्टेशनों को करीब लाने का प्रयास किया राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भी यह फैसला कारगर साबित होगा…हमारी सरकार राज्य की जनता की भलाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करती रहेगी…”