कांग्रेस के देरी से टिकट वितरण को लेकर हरियाणा बीजेपी ने निशान साधते हुए कहा
हरियाणा में कांग्रेस के अंदर विद्रोह का ऐसा लावा ज्वालामुखी की तरह धधक रहा है जिसका पूरा अंदाज CLU गैंग को है।
लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस टिकट बंटवारे को और विद्रोह को कितने दिन ताल लेगी।
हालात ये है कि बापू-बेटे की पार्टी नामांकन होने से 3 दिन पहले तक आधी सीटों पर भी उम्मीदवारो की घोषणा नहीं कर पाई।
बगैर संगठन की ये पार्टी सिर्फ और सिर्फ CLU गैंग की और से लूट के आश्वाशन की वजह से ही चल रही है
जिसका सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के साथ बिखरना निश्चित है।