जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र जारी करने के अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए आतंकवाद, पाकिस्तान से लेकर विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारत के संविधान के मुताबिक चुनाव हो रहा है. पहली बार पूरे कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार यहां एक तिरंगे के नीचे तहत मतदान होने वाला है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना अधिकार मिला है. लेकिन ये दोनों पार्टी फिर से आपका अधिकार छीनना चाहती है. क्या ऐसा होना चाहिए?
जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार
अमित शाह ने कहा कि आज हमारी पार्टी की सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में यहां एम्स, आईआईटी दिया, कॉलेज दिये. उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को नष्ट किया जा रहा है. ये मोदी सरकार के समय में ही संभव हो सका है.
खबर अपडेट हो रही है..