बीजेपी में लगातार हो रही जॉइनिंग को लेकर बोले *मोहनलाल बडोली*
बीजेपी का जो जनाधार बड़ा है ,जो हरियाणा प्रदेश की जनता का बीजेपी की ओर बना हुआ है
आगे बीजेपी के सरकार बनेगी
इसी वजह से बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है
मंत्रीगण, विधायक इस तरीके के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं
यही बीजेपी की ताकत है
इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाली सरकार बीजेपी की बनेगी
*अभी और करना होगा उम्मीवारों के नाम को लेकर इंतजार*
कांग्रेस को लेकर बोले मोहनलाल बडोली
कांग्रेस पार्टी को जनता ने नकार दिया है
कांग्रेस इस बात को मानती है और कांग्रेस डरी हुई है
*बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान देने का कायम करते हैं*
लोकतंत्र को मजबूत करने का काम हमारी पार्टी ने किया है
जब *डेट बदलने को लेकर मैंने लेटर लिखा* तभी उन्होंने इस तरीके का बयान दिया
*चार दिन का समय उनको मिला है*
*सभी पार्टियों को मिला हैं समय*
सभी ताकत लगाए और अपनी बात को जनता के बीच रखें!