पंचकूला : इंडियन नैशनल लोकदल पंचकूला जिलाध्यक्ष एवं कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने भाजपा की जींद रैली में तंज कसते हुए कहा कि गंभीर समस्याओं से आज प्रदेश की जनता त्रस्त है और भाजपा सरकार से समस्याओं के निपटारे की जनता कर रही है पुकार, लेकिन जींद रैली में पिछले चुनावों के वहीं घिसे-पीटे पुराने जुमलों की हुंकार भरी गई। इतना ही नही भाजपा ने ट्रैफिक नियमों की जमकर उलंघना की और रैली को लेकर शाह की खुशी भी बनावटी थी, असल में रैली से प्रदेश की जनता ने दूरी बनाई हुई है, जिसका बड़ा कारण यह है कि भाजपा सरकार किसानों के हक एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को नही दिला पाई। जिस स्वामीनाथन का चुनावों में वायदा किया था, वो भी आज तक पुरा नही हुआ और केन्द्र की फेल योजनाओं का राग अलाप पर शाह ने खट्टर सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने का प्रयास किया। पूर्व विधायक ने कहा कि आज प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची है।
रोजगार को लेकर युवा परेशान है, इतना ही नही युवाओं को रोजगार भत्ते के नाम पर भाजपा ने जहां ठगने का काम किया, वहीं आज कर्मचारी वर्ग सडक़ों पर अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहा है। इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी ने जमकर भाजपा पार्टी का काले झंडे दिखाकर और काले गुबारे आसमान में उड़ाकर विरोध जताया है। यह विरोध प्रदेश की जनता का है। चौधरी ने बिना नाम लिए एक सांसद पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पर गीत के माध्यम से सांसद कसीदें तो खुब पड़ रहे थे, लेकिन सांसद ने अपने 4 साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर एक पैसा नही दिया और उन्होंने गांवों में 5-5 लाख की घोषणा करने के बाद न तो खुद गांवों में आए और न ही वो पैसा आया, यदि उन्हें गीत गाने का इतना ही शोंक है तो इस बदहाली पर भी गीत गाने का काम करें। हरियाणा की जनता का लोकप्रिय नेता आज भी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला है, जिसने प्रदेश में इतना विकास करवाया, आज प्रदेश की जनता दोबारा उनके हाथों में सत्ता सोंपने का मूड बना चुकी है और आज इनेलो के कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
फोटो-प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष इनेलो पंचकूला।