चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कहा वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में हरियाणा की दस की दस सीटें भाजपा जीतेगी और इस जीत से ही हरियाणा की सभी दसों सीटों पर भगवा लहराया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम पल-पल और पाई-पाई का हिसाब जनता को देगें ।
श्री अमित शाह आज जींद में युवा हुंकार रैली में उमड़े अपार जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत और कलेजा है तो वे सुन लें कि उनके कांग्रेस के राज में जब दिल्ली में उनकी यूपीए की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को 14 हजार 900 करोड़ रूपए की राशि का आबंटन हुआ था परंतु जब 14वें वित्त आयोग आया तो उस समय राज्य में भाजपा की सरकार थी और इस दौरान हरियाणा को 42 हजार करोड़ रूपए के आबंटन का काम किया गया अर्थात 27 हजार करोड़ रूपए की बढ़ौतरी की गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनुदान, स्थानीय निकाय व अन्य के अंतर्गत भी 34 हजार 400 करोड़ रूपए की राशि देने का काम किया गया। इसी प्रकार मुद्रा ऋण में 7 हजार करोड़ रूपए, स्वच्छ भारत में 75 करोड़ रूपए, प्रधानमंत्री आवास योजना में 2400 करोड़ रूपए, राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए 3500 करोड़ रूपए और केएमपी के लिए 2300 करोड़ रूपए देनेे का काम किया अर्थात 19000 करोड़ रूपए देने का काम किया गया। उन्होंने विपक्ष पर पुन: हमला करते हुए कहा कि वे कहते है कि इतना पैसा क हां से आया तो पैसा तो पहले भी आता था लेकिन वे अपने चट्टो-बट्टो को देते थे, लेकिन हमने हरियाणा राज्य को ये पैसा दिया है ,मतलब केन्द्र की तिजोरी से हरियाणा की तिजोरी को पैसा मिला है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार विहिन सरकार दी है और मुख्ययमंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप अब तक नही लगा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जातिवाद और क्षेत्रवाद को झेला लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का नारा दिया जिसे मनोहर सरकार ने हरियाणा में आगे बढाया ताकि हर गरीब का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा को मनोहर लाल सरकार ने कैरोसिन मुक्त बनाया है। इसके अलावा पंचायतों को चुनने के लिए एसएससी की पढ़ाई को अनिवार्य करने का कानून बनाया जिसमें 42 प्रतिशत महिलाएं हैं। इसी प्रकार हरियाणा में पहले ट्रांसफर इंडस्ट्री चलती थी लेकिन मनोहरलाल सरकार ने शिक्षकों की ऑनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी बनाकर भ्रष्टाचार को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि भर्तियों में भी पारदर्शिता आई है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा के पानीपत से की और इसी अभियान के तहत आज हरियाणा का लिंगानुपात देश में सबसे अधिक 950 है। वहीं सरकार ने ई-स्टैाम्पिंग का भी काम किया।
उन्होंने कहा कि युवा हुंकार रैली भाजपा के कार्यकर्ताओं का एक कुम्भ है जिससे संगठन को मजबुती मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा की 19 सरकारें हैं और अब इनकी संख्या 21 होने जा रही है। भारत के जवान, किसान, गरीब ठेले वाले और बालिकाओं ने जो भारत का सपना देखा है उस सपने को साकार करने के लिए केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री की अगवाही में लगातार कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी ऐसा भारत बनाना चाहते हैं, जिसका सपना जवान, किसान, गरीब ठेले वाले ने देखा है। उन्होंने कहा कि आज युवा हुंकार रैली में प्रदेश के युवाओं ने जिस प्रकार से प्रचण्डता का प्रदर्शन किया है, उसके अनुरूप आने वाले समय में संगठन बहुत मजबूत होगा।
श्री शाह ने कहा कि हरियाणा वीरों, किसानों, खिलाडिय़ों और युवाओं की भूमि है और देश का ऐसा कोई युद्ध नही है जिसमें हरियाणा के वीर जवानों ने अपनी आहुति देकर मॉं भारती की रक्षा ना की हो। उन्होंने कहा कि यदि शहीदों की सूची बनाई जाए तो हरियाणा उसमें सबसे ऊपर होगा। इसी प्रकार अन्न के भण्डार में भी हरियाणा ने अग्रणी भूमिका निभाई और हरित क्रांति का नारा देकर हरियाणा के किसान ने देश को स्वायत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अगर मेडलों की बात की जाए तो हर खेल में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने बेहतरिन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा कि 2014 में हरियाणा की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया था और उसके कुछ ही महिनों बाद राज्य के चुनावों में भी हरियाणा के लोगों ने मनोहर सरकार को चुना और आज केन्द्र की मोदी सरकार तथा राज्य की मनोहर सरकार ने लोगों को भ्रष्टाचार विहिन शासन दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पिछले 2 कालखण्डों के दौरान स्कैम पर स्कैम होते थे परन्तु भाजपा की सरकार को चार साल होने जा रहे हैं और अभी तक एक भी भ्रष्टाचार को कोई आरोप नही लगा है, यह एक गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काम किया है और गांव, किसान, गरीब को यह लग रहा है कि यह मेरी सरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री में यह हिम्मत नही हुई कि वे किसानों की लागत को डेढ गुणा देने की बात की लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह काम भी करके दिखा दिया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनावों के प्रचार के दौरान फौजियों की रैली में वन रैंक-वन पैंशन का वायदा किया था, जिसे भाजपा सरकार ने पूरा किया और 40-40 सालों से और 4-4 पीढिय़ों से जो मुद्दा चला आ रहा था उसका निपटान मोदी सरकार ने किया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आयुशमान भारत योजना को लागू किया है ताकि हर व्यक्ति को 5 लाख रूपये तक साल में एक बार स्वास्थ्य खर्च का बीमा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को कवर किया जाएगा अर्थात 50 करोड़ लोग इस योजना के अन्र्तगत आएंगे। इस योजना को नमो केयर भी कहते हैं। इसी प्रकार हर घर में शौचालय, बिजली की व्यवस्था, गरीब माताओं को रसोई के धुंऐ से निजात दिलाने के लिए गैस क्नैक्शन जैसी कई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि यदि मोदी मनोहर की इन योजनाओं का वर्णन करने के लिए सात दिन का भागवत भी बिठा लिया जाए तो भी इनकी गिनती समाप्त नही होगी।