चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)के चेयरमैन हिम्मत सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
HSSC के चैयरमेन हिम्मत सिंह ने कहा हमारी कुछ भर्तियां चल रही हैं
चुनाव आयोग से HSSC को नोटिस मिला था जो आचार संहिता के दौरान भर्ती निकालने को लेकर था
जिसमें ECI ने चुनाव प्रक्रिया पूरी तक परिणाम रोकने का आदेश दिया था
इसके बाद HSSC ने इसका जवाब चुनाव आयोग को भेज दिया था
आज हमें चुनाव आयोग का सुबह करीब 9 बजे जवाब मिला है
HSSC से बहुत से अभ्यर्थी इस बारे में जानना चाहते हैं स्थिति क्या हैं
कई भर्तियों की परीक्षा हो चुकी है हम उनका परिणाम निकालने की सीमा पर हैं लेकिन चुनाव आयोग की रिजल्ट जारी करने पर रोक है
आगे जिन परीक्षाओं का डेट तय हो चुकी है वो निर्धारित समय पर होंगी बाकी प्रक्रिया भी जारी रहेगी लेकिन रिजल्ट अभी नही जारी होंगे
चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक भर्तियों का परिणाम चुनाव से पहले जारी नहीं किए जा सकते
हमने हाईकोर्ट के आदेशों का भी हवाला दिया लेकिन चुनाव आयोग ने कहा आपके पास पर्याप्त समय है इसलिए हाई कोर्ट के आदेश अनुसार परिणाम अक्तूबर में भी जारी कर सकते हैं
हिम्मत सिंह ने कहा चुनाव आयोग के रिजल्ट रोक के आदेश पर कानूनी राय लेकर क्या विकल्प हो सकता है इस पर HSSC विचार करेगा
HSSC अक्तूबर से दिसंबर के बीच सीईटी परीक्षा करवाने के लिए तैयार है सीईटी 2022 के बाद अब तक नहीं हुआ है – हिम्मत सिंह
हिम्मत सिंह ने कहा HSSC के माध्यम से 2014 से अब तक 1 लाख 32 हजार नौकरी दी गई हैं
1 लाख 32 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है जो ज्वाइन करवा चुके हैं