नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympic) में भारतीय शूटर (Indian shooters) देश का नाम रोशन कर रहे है। अब अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने मेडल जीता है।
मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता। इस तरह अब तक पेरिस पैरालंपिक में भारत ने 4 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इससे पहले शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता।
वहीं, दूसरी ओर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसके अलावा प्रीति पाल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। तोक्यो पैरालम्पिक में नरवाल ने जीता गोल्ड मेडल इससे पहले 22 वर्ष के नरवाल ने तोक्यो पैरालम्पिक में 50 मीटर पिस्टल SH 1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। वह कुछ समय तक आगे चल रहे थे लेकिन कुछ खराब शॉट के कारण वह दक्षिण कोरिया के जो जियोंगडू से पिछड़ गए ।
भारत के निशानेबाज शिवा नरवाल के बड़े भाई मनीष ने 234 . 9 स्कोर किया जबकि जियोंगडू ने 237 . 4 स्कोर करके गोल्ड मेडल । नरवाल क्वालीफिकेशन दौर में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे ।
कई टूर्नामेंटों में जीत मेडल फरीदाबाद के रहने वाले नरवाल ने कई नेशनल और इटरनेशनल टूर्नामेंटों में कई पदक जीते हैं । भारत के रुद्राक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर करके नौवें स्थान पर रहे । एसएच 1 वर्ग में खिलाड़ी बिना किसी दिक्कत के पिस्टल उठा सकते हैं और व्हीलचेयर या चेयर पर से खड़े होकर या बैठकर निशाना लगाते हैं ।