Manish Sisodia in Amritsar: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) रविवार को अमृतसर पहुंचे. वह श्री हरमंदिर साहिब और दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेकेंगे. यहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह ने उनका स्वागत किया. अमृतसर पहुंचकर मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात की और कहा, ”मैं जब जेल में था तो पंजाब के लोगों को बहुत याद करता था. पंजाब की टीम और पंजाब के लोगों को बहुत मिस करता था.उनको एक्शन में देखकर खुश भी होता था कि ये लोग पंजाब के लिए इतना काम कर रहे हैं.”
सिसोदिया ने कहा, ”पंजाब की सरकार मान साहब के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है. जेल में था तो दुआ करता था कि बीजेपी जैसा कुचक्र कर रही है. उसमें दो चीजें काम आएंगी, ऊपर वाले की दुआ और देश का संविधान. मुझे बहुत खुशी है कि ऊपर वाले ने कृपा की, मुझे जेल से बाहर निकाला, केजरीवाल जी भी बाहर आएंगे.”
#WATCH | Amritsar, Punjab: Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia says, "When I was in jail, I used to miss the people and my team of Punjab. The government of Punjab is working efficiently under the leadership of Punjab CM Bhagwant Mann…I have come out of jail,… https://t.co/1iiPgIYGnG pic.twitter.com/w2icQRsX2L
— ANI (@ANI) August 25, 2024
https://x.com/i/status/1827576597873860975
संविधान की ताकत से बीजेपी की साजिशें हुईं नाकाम- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से रिहा हो जाएंगे. सिसोदिया ने कहा, ”देश के संविधान और जनता की ताकत है जिसकी बदौलत उनकी (बीजेपी) साजिशें नाकाम हुईं और मैं बाहर आया. जब मैं अंदर था तो मैं दरबार साहेब को प्रणाम किया था और अरदास किया था कि बाहर आकर आउंगा. मेरी इच्छा पूरी हुई. मैं आज मत्था टेकने आया हूं.”
बता दें कि जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से मनीष सिसोदिया पूरी तरह राजनीति में एक्टिव हैं. वह लगातार आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में जगह-जगह पदयात्रा कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पदयात्रा की. जेल से बाहर आने के बाद ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी है.