Rahul Gandhi On Caste Census: विपक्ष की ओर से लगातार जाति गणना की मांग उठाई जा रही है।एक दिन पहले रविवार (24 अगस्त) प्रयागराज में संविधान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा। वहीं अब राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी को खुला चैलेंज किया है।
राहुल गांधी ने प्रयागराज में कहा था कि हमारे लिए यह सिर्फ जनगणना नहीं है, हमारे लिए यह पॉलिसी मेकिंग का फाउंडेशन है। वहीं अब एक पोस्टर को रीपोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती दी है।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि देश के लोगों का साफ संदेश है- जातिगत जनगणना करो, हमारा हक दो। जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उसी पोस्टर को रीपोस्ट करते हुए पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि, “मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं – कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती!”
राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे। ऑर्डर अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे।