Delhi Latest News: दिल्ली में मानसूनी बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर जलभराव और सीवर जाम की समस्या ने आम आदमी पार्टी की सरकार के सामने नई चुनौती पैदा कर दी है. दिल्ली जल बोर्ड को बड़े पैमाने पर सीवर जाम को लेकर शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन उपकरणों और जरूरी मानव संसाधन के अभाव में समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
इसको लेकर विरोधी दलों के नेता सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.
अब दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति दिल्ली जल बोर्ड को वित्त विभाग की ओर से जरूर फंड मुहैया न कराने की वजह से उठ खड़ी हुई है. यह एक ‘षडयंत्र’ है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने गुरुवार (24 अगस्त) को मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे एक पत्र में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में “कृत्रिम वित्तीय संकट” ने राजधानी को “जीवित नरक” में तब्दील कर दिया है. आतिशी ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इसके लिए दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
‘महामारी जैसी स्थिति हो सकती है पैदा’
मंत्री ने श्री कुमार को भेजे आधिकारिक संदेश में कहा, “जब सरकार ने निकाय के लिए बड़ा बजट आवंटित किया है, तो जमीन पर मशीनरी और जनशक्ति की उचित तैनाती की जानी चाहिए. ऐसा न करने पर अधिकारी फाइलें निपटाने में व्यस्त रहेंगे. इससे दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट और महामारी जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.
’48 घंटों के अंदर DJB को जारी करें बजट’
आतिशी ने अपने पत्र के जरिए मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि डीजेबी को आवंटित बजट से 48 घंटे के भीतर धनराशि जारी कर दी जाए. उन्होंने कहा कि डीजेबी के लिए 7,195 करोड़ रुपये का यह बजट था, जो कुल बजट का 9.5 प्रतिशत था. दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित इसे किया गया था. दिल्ली कैबिनेट और उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इसकी मंजूरी भी दी थी.