UP News: भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश को ग्लोबल (वैश्विक) आईटी हब के ब्रांड के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज को आईटी सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.
गौतमबुद्ध नगर को अहट्टी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं) का हब, लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग का हब, कानपुर को ड्रोन और रोबोटिक्स तथा वाराणसी और प्रयागराज को इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआरएंडडी) के केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है.
केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को ग्लोबल आईटी हब के ब्रांज के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं इनकों प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में किया जाएगा. इस शहरों के नाम गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज है. वहीं इन शहरों में सभी जगह अलग-अलग केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे. गौतमबुद्ध नगर को अहट्टी और आईटीईएस(सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं) का हब, वाराणसी और प्रयागराज को इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट (ईआरएंडडी), लखनऊ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग का हब तो वहीं कानपुर को ड्रोन और रोबोटिक्स केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है.
आईटी क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर भी विचार
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अगले तीन वर्षों में वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए सरकार आईटी और आईटीईएस के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके लिए भूमि बैंक और आइटी पार्कों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर काम शुरू कर दिया गया है. सरकार जल्द ही राज्य स्तरीय आईटी और आईटीईएस सलाहकार समिति का गठन करने पर विचार कर रही है. साथ ही आईटी क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर भी विचार किया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि आइटी इकाइयों को औद्योगिक टैरिफ पर बिजली उपलब्ध कराई जाए.
सीएम योगी ने विकास खंडों की रैंकिंग की गणना उनके प्रदर्शन और त्रैमासिक प्रमुख प्रदर्शन के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर बधाई दी. वहीं कुल 40 संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए श्रावस्ती के जमुनहा विकासखंड को टॉप रैंक मिली है. जमुनहा विकासखंड ओवरऑल परफॉर्मेंस में अव्वल रहा है. वहीं, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा विकासखंड दूसरे स्थान पर है. श्रावस्ती के जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विकासखंड में सरकार योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक सुधार के नियोजित प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है.——————————-