Haryana Assembly Elections 2024: समाजवादी पार्टी आगामी हरियाणआम विधानसभा चुनाव में भी अपना दम दिखाने की तैयारी में जुट गई है. हाल ही में हरियाणा से आए सपा नेताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद सपा प्रदेश की 10 से 12 सीटों पर अपना दावा ठोंक सकती है.
ये वो सीटें हैं जहां पर मुस्लिम और यादव आबादी अहम भूमिका निभाती है.
शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरियाणा से आए नेताओं से मुलाकात की और उनसे चुनावी तैयारियों और संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की. हरियाणा ने 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दस सीटें ऐसी हैं जहां पर मुस्लिम और यादव मतदाता चुनाव के नतीजों में निर्णायक भूमिका में रहते हैं. सपा की नजर इन्हीं सीटों पर हैं.
इन सीटों पर लड़ सकती है सपा
हरियाणा की रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और महेंद्र गढ़ में यादव और मुस्लिम समीकरण है. सपा इन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हालांकि सपा ये चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ेगी या अकेले इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. इस पर शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत हो सकती है जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस हरियाणा में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के मूड में नहीं है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी ये कह चुके हैं कि उनकी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हैं लेकिन प्रदेश स्तर पर ऐसा कुछ नहीं हैं. वहीं आप पार्टी भी हरियाणा में चुनाव अलग लड़ने की तैयारी में हैं.
समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि हरियाणा में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. सियासी जानकारों के मुताबिक सपा यहां कांग्रेस पर दबाव की रणनीति बना सकती है. क्योंकि यूपी में भी दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने सपा से कुछ सीटों पर दावा किया है अगर सपा यूपी में कांग्रेस के साथ सीट शेयर करती है तो इसके बदले में हरियाणा की कुछ सीटों पर भी दावा जता सकती है.