आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने प्रेसवार्ता कर कलायत में बीजेपी की रैली को फ्लॉप बताया। इससे पूर्व कलायत विधानसभा क्षेत्र में ऑटो यूनियन के सभी ऑटो चालकों ने एकजुट होकर दिल्ली और पंजाब में हो रहे प्रगतिशील कार्यों से प्रेरित होकर, अपने-अपने ऑटो रिक्शा पर आम आदमी पार्टी के पोस्टर और झंडे लगाए। अनुराग ढांडा ने कहा कलायत में मुख्यमंत्री नायब सिंह के कार्यक्रम ने ये स्पष्ट कर दिया कि जनता बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है। मुख्यमंत्री मंच पर कहते रहे कि मेरी बात सुनते जाओ, दो मिनट रुक जाओ लेकिन कलायत के लोग नहीं रुके। कलायत के लोगों ने कहा कि हम पिछले 10 साल में तुम्हारी सुन सुनकर तंग आ चुके इसलिए अब नहीं सुनेंगे। इससे पहले इतना माहौल बनाया जा रहा था कि मुख्यमंत्री की रैली है। कलायत में बीजेपी के 20 दावेदार टिकट मांग रहे हैं जब रैली हुई तो सभी अपनी अपनी तख्तियां लेकर आए थे। कोई पार्टी की रैली में नहीं आया था। सब अपनी टिकट मांगने के लिए आए थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के 20 उम्मीदवार भी मिलकर 1000 आदमी नहीं जुटा पाए। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी कलायत में अपने प्रभाव पूरी तरह से खो चुकी है। हालत ये हैं कि गुटबाजी और टिकट की मार है कि नीचे से समर्थक अलग अलग उम्मीदवार की तख्तियां दिखा रहे थे। जो अभी अभी सांसद बने हैं नवीन जिंदल कह रहे थे कि यदि तख्तियां दिखाओगे तो मैं बोलूंगा नहीं। कुल मिलाकर स्थिति ये है कि इस पूरे इलाके की जनता बीजेपी को पूरी तरह से नकार चुकी है।
उन्होंने कहा जब मैंने लोगों से पूछा कि मुख्यमंत्री को यहां के लोग क्यों नहीं सुनना चाहते। तो लोगों ने बताया कि बीजेपी ने कलायत को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कलायत का एक भी गांव ऐसा नहीं है जहां पीने का पानी घर घर पहुंचता हो। दो तिहाई गांव ऐसे हैं जहां पीने का पानी जहरीला है। उसे पीने से गंभीर बीमारी हो सकती है। इस पूरे इलाके से युवा सेना की तैयारी किया करते थे। लेकिन आज वो बच्चे तैयारी करना छोड़ गए हैं क्योंकि बीजेपी अग्निवीर योजना ले आई है। इसलिए कलायत क्षेत्र बीजेपी से नाराज है।
उन्होंने कहा कि यहां पर जो सड़क पांच साल पहले टूटी हुई थी वो आज भी वैसे ही टूटी हुई है। जहां पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना होता है वहां पर कॉलेज बनाते हैं और जहां कॉलेज बनाना होता है वहां सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना देते हैं। जनता गलती ठीक करने की कहे तो उनकी सुनते नहीं। इस बार जनता ने भी कह दिया है कि यदि तुम हमारी नहीं सुनते तो हम भी तुम्हारी नहीं सुनेंगे। आने वाले चुनाव में बीजेपी कलायत क्षेत्र से अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी।
उन्होंने कहा कि लोग अब कह रहे हैं कि हमको अब स्कूल, अस्पताल, बिजली और रोजगार की राजनीति करनी है और जब बदलाव करना है तो इस पार्टी बदलने का काम नहीं करेंगे। इस बार संपूर्ण बदलाव करेंगे और एक नई विचारधारा आम आदमी पार्टी को यहां से जिताएंगे। ताकि यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। कल की रैली के बाद मुझे नहीं लगता कि बीजेपी का कोई बड़ा नेता या मुख्यमंत्री पलट कर कलायत आएंगे। अब बीजेपी अपनी अंतिम चाल चलने का प्रयास करेगी। अब यहां से टिकट काटकर नया चेहरा लाकर लोगों को राजी करने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन मैं मुख्यमंत्री नायब सैनी से कहना चाहता हूं कि इस बार टिकट बदलने से काम नहीं चलेगा, इस बार लोग सरकार भी बदलेंगे और सिस्टम भी बदलेंगे। क्योंकि अब लोग मूलभूत बदलाव चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं जिनका बीजेपी से मोह भंग हो चुका है। बहुत लोग हमारे संपर्क में हैं जो कह रहे हैं कि बीजेपी ने केवल लोगों को ही नहीं कार्यकर्ताओं को छला है। इसलिए हम तो करेंगे को कौन अच्छे लोग हैं जो समाज के लिए काम करने की इच्छा रखते हैं और गलती से बीजेपी में फंस गए हैं। उनको हम साथ लाने का प्रयास करेंगे और बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
उन्होंने कहा यहां आने से पहले मैं मुख्यमंत्री को खुलेआम कई निमंत्रण दे चुका हूं कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि 5800 गांव में 24 घंटे बिजली आती है, मुख्यमंत्री हरियाणा के एक भी गांव में दिखा दें कि 24 घंटे बिजली आती है तो हम स्वीकार कर लेंगे कि इन्होंने कुछ काम किया है। दूसरा कैथल और कलायत में एक भी अस्पताल ऐसा दिखा दें जहां डॉक्टरों की संख्या पूरी हो और कोई भी एक ऐसा बेहतर सरकारी स्कूल बताओ जो इन्होंने बनाया है। आम आदमी पार्टी ने इनको दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने के लिए भी आमंत्रित किया हुआ है। बीजेपी के पास हरियाणा में एक भी जगह ऐसी नहीं है दिखाने को जहां इन्होंने अच्छा काम किया हो।
उन्होंने जेपी दलाल के बयान पर कहा कि जब अहंकार सर चढ़ कर बोलता है तो ऐसा ही होता है। मैं उनको कहना चाहता हूं कि जिनके दम पर वो सरकार तोड़ने के सपने देख रहे हैं आज उनके वो शीर्ष नेता बैसाखियों के सहारे चल रहे हैं। यदि ज्यादा तेज चलने का प्रयास करेंगे तो मुंह के बल गिरेंगे। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो ऑटो वालों का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने सबसे पहले आम आदमी पार्टी का झंडा उठाया और आज कलायत की ऑटो यूनियन ने भी कहा है कि वो आम आदमी पार्टी का साथ देंगे। ये एक चिंगारी है जो आने वाले समय में हरियाणा के लोगों की सोच में बहुत बड़ा विस्फोट होने वाला है।
उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी कुएं और खाई के बीच एक नई पगडंडी लेकर आई है जो हरियाणा के सुनहरे भविष्य की ओर जाती है। इस पगडंडी का नाम आम आदमी पार्टी है। इस बार हरियाणा में ऐसी सरकार बनानी है जो स्कूल, अस्पताल और रोजगार के लिए काम कर सके। यदि हरियाणा में कोई भर्ती रोको गैंग है तो उसके सबसे बड़े सरगना मुख्यमंत्री नायब सिंह है। क्योंकि यदि चुनाव से दो दिन पहले और नियमों का पालन किए बिना भर्ती करोगे तो भर्ती रुकेगी। जनता ने इनको 10 साल दिए थे यदि चाहते तो हर साल एक लाख नौकरी दे सकते थे। लेकिन नौकरी देने की इनकी नियत नहीं थी। सीईटी का पेपर तीन साल में केवल एक बार हुआ। कल दूसरी बार नेट के पेपर के साथ कॉम्प्रोमाइज हो गया। अब लोग समझ चुके हैं कि बीजेपी के बस बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को पक्का करने की बात कही तो उनको पक्का क्यों नहीं किया। हर सर्वे रिपोर्ट के साथ बीजेपी की सीटें घटती जा रही हैं इसलिए आनन फानन में इस चुनाव की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी बहुत जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इस बार बड़े बड़े नेता नहीं आम जनता झाडू के निशान पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।